ETV Bharat / city

हमीरपुर बस स्टैंड के निरीक्षण पर पहुंचे DC, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

हमीरपुर जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा शुक्रवार को हमीरपुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान डीसी ने बस स्टैंड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये.

हरिकेश मीणा
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त हरिकेश मीणा.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:29 PM IST

हमीरपुर: जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने शुक्रवार शाम को हमीरपुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने बस स्टैंड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान डीसी ने कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर बस अड्डा परिसर और बसों में किए गए विभिन्न एहतियाती प्रबंधों के बारे में हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान एचआरटीसी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए.

उपायुक्त ने कहा कि बस अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थलों और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में सभी एहतियाती प्रबंध बहुत ही जरूरी हैं और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. हरिकेश मीणा ने निगम के अधिकारियों से कहा कि वो चालक-परिचालकों और अन्य कर्मचारियों को भी इस संबंध में जागरुक करें.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी सभी दिशा-निर्देशों की सख्ती से अनुपालना के साथ ही सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का परिचालन होना चाहिए. इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक लखनपाल और निगम के अन्य अधिकारियों ने उपायुक्त को विभिन्न प्रबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

हमीरपुर: जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने शुक्रवार शाम को हमीरपुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने बस स्टैंड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान डीसी ने कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर बस अड्डा परिसर और बसों में किए गए विभिन्न एहतियाती प्रबंधों के बारे में हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान एचआरटीसी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए.

उपायुक्त ने कहा कि बस अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थलों और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में सभी एहतियाती प्रबंध बहुत ही जरूरी हैं और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. हरिकेश मीणा ने निगम के अधिकारियों से कहा कि वो चालक-परिचालकों और अन्य कर्मचारियों को भी इस संबंध में जागरुक करें.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी सभी दिशा-निर्देशों की सख्ती से अनुपालना के साथ ही सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का परिचालन होना चाहिए. इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक लखनपाल और निगम के अन्य अधिकारियों ने उपायुक्त को विभिन्न प्रबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.