हमीरपुर: डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने रविवार को प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन के प्रयासों को मीडिया से साझा किया है. हरिकेश मीणा ने कहा कि ऊना और हमीरपुर जिले के लिए भोटा चैरिटेबल अस्पताल को सेकेंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल बनाया गया है जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम तमाम प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.
डीसी ने कहा कि इसके लिए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं. डॉक्टर्स की टीम पैरामेडिकल स्टाफ के साथ गठित की गई हैं. स्टाफ के खाने पीने की व्यवस्था बाहर से की जा रही है जबकि ठहरने की व्यवस्था अस्पताल के नजदीक एक निजी होटल में की गई है.
बता दें कि जैसे ही 2 मरीजों को भोटा चैरिटेबल अस्पताल में लाया गया तो इसके बाद यहां पर लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया. हालांकि जिला प्रशासन ने अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है अस्पताल में सावधानी से मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा का प्रोडक्शन बढ़ाएगा हिमाचल