ETV Bharat / city

HAMIRPUR: चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का DC देवश्वेता बनिक ने किया समापन

बाल दिवस (Children's Day) के दिन से चल रहे चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह (Childline se friendship week) का शनिवार को विधिवत समापन उपायुक्त हमीरपुर (Deputy Commissioner Hamirpur) के कार्यालय में किया गया. इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत (Signature campaign launched) भी की गई जिसमें सबसे पहले उपायुक्त हमीरपुर ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को शुरू किया.

dc hamirpur
फोटो.
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 4:58 PM IST

हमीरपुर: 14 नवम्बर यानी बाल दिवस (Children's Day) के दिन से चल रहे चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह (Childline se friendship week) का शनिवार को विधिवत समापन किया गया. चाइल्डलाइन हमीरपुर के समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश (Coordinator Surendra Prakash) सहित उनकी पूरी टीम इस चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह में जागरूकता हेतु जुटी रही. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 (child helpline number 1098) पर किस तरह से सेवाएं प्राप्त की जा सकती है इसकी जानकारी प्रदान की गई.

बता दें चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का समापन उपायुक्त हमीरपुर (Deputy Commissioner Hamirpur) के कार्यालय में किया गया. इस दौरान चाइल्ड लाइन हमीरपुर की तरफ से उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक (Deputy Commissioner Hamirpur Devshweta Banik) को बैच लगाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही चाइल्ड लाइन से दोस्ती का बैंड भी कलाई पर बांधा गया. इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत (Signature campaign launched) भी की गई जिसमें सबसे पहले उपायुक्त हमीरपुर ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को शुरू किया.

चाइल्ड लाइन हमीरपुर के समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि इस सेवा सप्ताह का मतलब लोगों को समझाना था. उन्होंने कहा कि हम सभी को चाइल्ड लाइन का हिस्सा बनना चाहिए. जिससे बेबस बेसहारा और मुसीबत (helpless destitute and trouble) में फंसे हुए बच्चों की सहायता की जा सके. अभियान के अंतर्गत इस सप्ताह भर कार्यक्रमों का आयोजन जिला भर में किया गया है. उन्होंने बताया कि अब हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी को टोल फ्री नंबर (toll free number) की भी जानकारी दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर वह चाइल्ड लाइन से संपर्क कर सकें. उन्होंने सभी लोगों से चाइल्ड लाइन से जुड़ने की अपील भी की हैं.

इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक (Deputy Commissioner Hamirpur Dev Shweta Banik) ने कहा कि सभी को चाइल्ड लाइन का हिस्सा बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह (Childline se friendship week) का आयोजन किया गया था. उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई बच्चा बेबस, बेसहारा और मुसीबत में हो तो 1098 टोल फ्री नंबर पर सूचना प्रदान करें. चाइल्ड लाइन के माध्यम से ऐसे बच्चों का सही मार्गदर्शन (proper guidance for children) किया जाएगा. वहीं, बेहतर कार्य के लिए उन्होंने सभी को बधाई दी हैं.

ये भी पढ़ें- HAMIRPUR: कांग्रेस ने अभिनेत्री Kangana Ranaut पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग

हमीरपुर: 14 नवम्बर यानी बाल दिवस (Children's Day) के दिन से चल रहे चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह (Childline se friendship week) का शनिवार को विधिवत समापन किया गया. चाइल्डलाइन हमीरपुर के समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश (Coordinator Surendra Prakash) सहित उनकी पूरी टीम इस चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह में जागरूकता हेतु जुटी रही. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 (child helpline number 1098) पर किस तरह से सेवाएं प्राप्त की जा सकती है इसकी जानकारी प्रदान की गई.

बता दें चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का समापन उपायुक्त हमीरपुर (Deputy Commissioner Hamirpur) के कार्यालय में किया गया. इस दौरान चाइल्ड लाइन हमीरपुर की तरफ से उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक (Deputy Commissioner Hamirpur Devshweta Banik) को बैच लगाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही चाइल्ड लाइन से दोस्ती का बैंड भी कलाई पर बांधा गया. इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत (Signature campaign launched) भी की गई जिसमें सबसे पहले उपायुक्त हमीरपुर ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को शुरू किया.

चाइल्ड लाइन हमीरपुर के समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि इस सेवा सप्ताह का मतलब लोगों को समझाना था. उन्होंने कहा कि हम सभी को चाइल्ड लाइन का हिस्सा बनना चाहिए. जिससे बेबस बेसहारा और मुसीबत (helpless destitute and trouble) में फंसे हुए बच्चों की सहायता की जा सके. अभियान के अंतर्गत इस सप्ताह भर कार्यक्रमों का आयोजन जिला भर में किया गया है. उन्होंने बताया कि अब हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी को टोल फ्री नंबर (toll free number) की भी जानकारी दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर वह चाइल्ड लाइन से संपर्क कर सकें. उन्होंने सभी लोगों से चाइल्ड लाइन से जुड़ने की अपील भी की हैं.

इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक (Deputy Commissioner Hamirpur Dev Shweta Banik) ने कहा कि सभी को चाइल्ड लाइन का हिस्सा बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह (Childline se friendship week) का आयोजन किया गया था. उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई बच्चा बेबस, बेसहारा और मुसीबत में हो तो 1098 टोल फ्री नंबर पर सूचना प्रदान करें. चाइल्ड लाइन के माध्यम से ऐसे बच्चों का सही मार्गदर्शन (proper guidance for children) किया जाएगा. वहीं, बेहतर कार्य के लिए उन्होंने सभी को बधाई दी हैं.

ये भी पढ़ें- HAMIRPUR: कांग्रेस ने अभिनेत्री Kangana Ranaut पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग

Last Updated : Nov 20, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.