हमीरपुरः जिला में पिछले एक माह से कोरोना का ग्राफ काफी बड़ा है. आए दिन काफी संख्या में जिला के विभिन्न हिस्सों से लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं.जिला के बड़सर उपमंडल के समैला क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
उपायुक्त कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
दो तीन सप्ताह के अंदर क्षेत्र में में दर्जनों संक्रमित मामले सामने आए है. इसी के चलते उपायुक्त हमीरपुर देवाश्वेता बनिक ने समैला का दौरा किया. उन्होंने वहां बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.
कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित
इस दौरान उन्होंने कहा कि समैला गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों के प्राथमिक संपर्क में आए अन्य लोगों को चिह्नित किया जा चुका है. साथ ही उनके सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित किया जा रहा हैं.
डीसी ने लोगों से अपील
उपायुक्त ने क्षेत्रवासियों से एहतियात बरतने और सरकार एवं प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. इस गांव में बड़ी संया में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इसका अधिकतर क्षेत्र कंटेनमेंट जोन के दायरे में लाया गया है. उपायुक्त ने क्षेत्रवासियों से सरकार एवं प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा.