ETV Bharat / city

Hamirpur Post Office लौकी और पपीते की मिठाइयों की खुशबू से महकेगा - Deputy Commissioner Debasweta Banik

अगर आप हमीरपुर पोस्ट ऑफिस किसी काम से जाएं तो पॉकेट में थोड़े ज्यादा रुपए रखकर चलिएगा, क्योंकि यहां अब आपको पपीते और लौकी से बनी मिठाइयों की खुशबू लेने पर मजबूर कर सकती हैं. इतना ही नहीं आप सीरा, सेवइयां आदि खाने का शौक रखते हैं तो वो भी आपको आसानी से मिल जाएगा.

हमीरपुर
हमीरपुर
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 6:54 PM IST

हमीरपुर: स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद मुख्य डाकघर परिसर में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों की आय बढ़ाने के लिए स्थापित जिले का पहला महिला शक्ति केंद्र का उद्घाटन उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने किया. उपायुक्त ने बताया ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए मुख्य डाकघर परिसर में एक काउंटर स्थापित किया गया है. राज्य ग्रामीण विकास मिशन और डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों से ही महिला शक्ति के काउंटर खोले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्य डाकघर में रोजाना लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही के कारण यहां स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी और इससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने लोगों से स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की अधिक से अधिक खरीद का आह्वान किया, इन समूहों की आय में वृद्धि हो सके. उन्होंने बताया कि महिला शक्ति केंद्र में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए परंपरागत खाद्य पदार्थ जैसे सीरा, सेवइयां, बड़ियां, पपीते और लौकी से बनी मिठाइयों के साथ-साथ जूट के बैग, बांस का सजावटी सामान, राखियां और स्थानीय स्तर पर निर्मित अन्य उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.


इस अवसर पर मुख्य डाकघर के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद ने बताया कि डाकघर में यह पहला काउंटर खोला गया है. इसके अलावा बडसर में भी ऐसा काउंटर खोला जाएगा. इस तरह के काउंटर खुलने से स्थानीय उत्पादों को भी नई पहचान मिलेगी. इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए केडी सिंह कंवर, बीडीओ अस्मिता ठाकुर, सहायक अधीक्षक संदीप धर्माणी, निरीक्षक डाकघर रजनीश कुमार, सहायक डाकपाल रबिन देव, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, खंड विकास कार्यालय और पोस्ट ऑफिस के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: HAMIRPUR: बीजेपी के नेताओं में पोस्टर वॉर, जिला भाजपा के पोस्टर से MLA नरेंद्र ठाकुर का फोटो गायब

हमीरपुर: स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद मुख्य डाकघर परिसर में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों की आय बढ़ाने के लिए स्थापित जिले का पहला महिला शक्ति केंद्र का उद्घाटन उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने किया. उपायुक्त ने बताया ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए मुख्य डाकघर परिसर में एक काउंटर स्थापित किया गया है. राज्य ग्रामीण विकास मिशन और डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों से ही महिला शक्ति के काउंटर खोले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्य डाकघर में रोजाना लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही के कारण यहां स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी और इससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने लोगों से स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की अधिक से अधिक खरीद का आह्वान किया, इन समूहों की आय में वृद्धि हो सके. उन्होंने बताया कि महिला शक्ति केंद्र में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए परंपरागत खाद्य पदार्थ जैसे सीरा, सेवइयां, बड़ियां, पपीते और लौकी से बनी मिठाइयों के साथ-साथ जूट के बैग, बांस का सजावटी सामान, राखियां और स्थानीय स्तर पर निर्मित अन्य उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.


इस अवसर पर मुख्य डाकघर के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद ने बताया कि डाकघर में यह पहला काउंटर खोला गया है. इसके अलावा बडसर में भी ऐसा काउंटर खोला जाएगा. इस तरह के काउंटर खुलने से स्थानीय उत्पादों को भी नई पहचान मिलेगी. इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए केडी सिंह कंवर, बीडीओ अस्मिता ठाकुर, सहायक अधीक्षक संदीप धर्माणी, निरीक्षक डाकघर रजनीश कुमार, सहायक डाकपाल रबिन देव, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, खंड विकास कार्यालय और पोस्ट ऑफिस के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: HAMIRPUR: बीजेपी के नेताओं में पोस्टर वॉर, जिला भाजपा के पोस्टर से MLA नरेंद्र ठाकुर का फोटो गायब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.