ETV Bharat / city

सेना भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लानी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट - सेना भर्ती के लिए कोरोना रिपोर्ट

17 मार्च से 6 अप्रैल तक ऊना में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में उम्मीदवारों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट या प्रमाण पत्र लाना जरुरी है. साथ ही उम्मीदवारों को मास्क पहनना और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.

corona-negative-report-bring-compulsory-for-army-recruitment
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 8:36 PM IST

हमीरपुर: सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से 17 मार्च से 6 अप्रैल तक ऊना में आयोजित की जाने वाली भर्ती रैली में उम्मीदवारों को कोरोना की नेगिटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना के लक्षण ना होने का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. साथ ही ये प्रमाण पत्र पंजीकृत डॉक्टर द्वारा जारी किया गया हो. ये जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने दी.

कोरोना से संबंधित रिपोर्ट लाना जरुरी

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि प्रमाण पत्र का प्रारूप जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार पंजीकृत डॉक्टर से ये प्रमाण पत्र लेकर सेना भर्ती में भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि मुक्त विद्यालय से मैट्रिक पास उम्मीदवार भी भर्ती में भाग ले सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने अंतिम नियमित स्कूल से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लाना होगा. इस सर्टिफिकेट पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर व बीईओ/डीईओ/ या शिक्षा उपनिदेशक के काउंटर साइन भी होने चाहिए.

रैली के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी

कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि रैली के दौरान उम्मीदवारों को मास्क पहनना होगा व उन्हें आपस में पर्याप्त दूरी बनाई रखनी होगी. उन्होंने कहा कि हाथों की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखना होगा. वहीं, निदेशक ने सभी उम्मीदवारों से कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन करने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला

हमीरपुर: सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से 17 मार्च से 6 अप्रैल तक ऊना में आयोजित की जाने वाली भर्ती रैली में उम्मीदवारों को कोरोना की नेगिटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना के लक्षण ना होने का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. साथ ही ये प्रमाण पत्र पंजीकृत डॉक्टर द्वारा जारी किया गया हो. ये जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने दी.

कोरोना से संबंधित रिपोर्ट लाना जरुरी

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि प्रमाण पत्र का प्रारूप जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार पंजीकृत डॉक्टर से ये प्रमाण पत्र लेकर सेना भर्ती में भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि मुक्त विद्यालय से मैट्रिक पास उम्मीदवार भी भर्ती में भाग ले सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने अंतिम नियमित स्कूल से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लाना होगा. इस सर्टिफिकेट पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर व बीईओ/डीईओ/ या शिक्षा उपनिदेशक के काउंटर साइन भी होने चाहिए.

रैली के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी

कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि रैली के दौरान उम्मीदवारों को मास्क पहनना होगा व उन्हें आपस में पर्याप्त दूरी बनाई रखनी होगी. उन्होंने कहा कि हाथों की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखना होगा. वहीं, निदेशक ने सभी उम्मीदवारों से कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन करने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.