हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हमीरपुर दौरे के दौरान कांग्रेस हाईकमान और राहुल गांधी पर किए किए तीखे जुबानी हमले पर महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने कहा कि (anita varma target Smriti Irani) महिलाओं को लुभाने का प्रयास अब भाजपा कर रही है. कांग्रेस सरकार में भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने मंहगाई के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया था. अब भाजपा की रैलियों में मंहगाई को लेकर एक बोल भाजपा नेताओं के मुंह से नहीं निकल रहा है. मंहगाई से जनता को कैसे राहत दी जाए इस विषय पर कोई बात नहीं की जा रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर स्मृति ईरानी के बयान पर अनीता वर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को भाजपा की चिंता करनी चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता की सहभागिता भी हो रही है. भाजपा नेताओं को यात्रा से जुड़े फोटो और वीडियो ध्यान से देखने चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा में पुरुष और महिला कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं. भाजपा को हिमाचल के चुनावों की चिंता करनी चाहिए जहां पर लोग और विशेषकर महिलाएं खासी निराश हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के रिवाज बदलने और कांग्रेस अध्यक्ष को हराने के बयान पर अनीता वर्मा ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नाम पर वोट बटोकर उन्होंने जीत हासिल की. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चुनाव हार गई थीं लेकिन कुछ सालों के बाद वह दोबरा पीएम बनी थी. अगर चुनावों में जीत हासिल हुई है तो इसका मतलब ये नहीं है उन्होंने किसी को खदेड़ दिया है. जनता जर्नादन होती है. ऐसे में इस तरह की बयानबाजी से नेताओं को बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बोले जेपी नड्डा, बीजेपी-कांग्रेस न देखे जनता, कौन कर रहा विकास इस बात पर दें समर्थन