ETV Bharat / city

महारल में पटवार भवन की हालत खस्ता, अधर में लटका है निर्माण कार्य

बड़सर के महारल क्षेत्र में पटवार भवन की हालत जर्जर है. पटवार भवन जीर्णोद्वार के लिए बजट न मिलने से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. हालांकि महारल में पटवार घर के कार्यालय के लिए विभाग के पास भूमि उपलब्ध है, लेकिन उसके बावजूद भी यह कार्यालय किराए के मकान में चल रहा है.

Patwar Bhawan Maharal महारल में पटवार भवन
Patwar Bhawan Maharal
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:24 PM IST

हमीपुर/बड़सरः उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले महारल क्षेत्र में ग्रामीण राजस्व अधिकारी कार्यालय का भवन जर्जर हालत में हैं. पटवार भवन की खस्ता हालत में होने के चलते करीब दस सालों से किराए के मकान में कार्यलय किया चलाया जा रहा है. वहीं, इसके नए भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.

बताया जा रहा है कि महारल बाजार में स्थित पटवार भवन जीर्णोद्वार के लिए बजट न मिलने से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. हालांकि महारल में पटवार घर के कार्यालय के लिए विभाग के पास भूमि उपलब्ध है, लेकिन उसके बावजूद भी यह कार्यालय किराए के मकान में चल रहा है.

पटवार भवन है असुरिक्षत घोषित

इस ग्रामीण राजस्व कार्यालय से गांव महारल, टिक्कर, तज्यार, समैला, जमली ,बाड़ा ,दख्योड़ा ,चौकी, वुढाण सहित अन्य गांवों के ग्रामीण हल्का पटवार से राजस्व सेवाएं लेते हैं. विभाग ने इस इस भवन को अनसेफ घोषित कर रखा है. यदि इस भवन को सरकार ने समय रहते डिस्मेंटल नहीं किया, तो यह भवन किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है.

जीर्णोद्धार की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि पटवार भवन की दुर्दशा के बारे ग्राम सभा की आम बैठक में विचार किया गया था, लेकिन परिणाम भी शून्य ही रहा है. स्थानीय लोगों ने सरकार इस भवन को बजट उपलब्ध करवाने की मांग की है.

बजट जारी होने पर शुरू होगा काम

उधर, तहसील कार्यालय बिझड़ी कानूनगो देश राज पठानिया ने बताया कि इस भवन की फाइल बनाकर डीसी हमीरपुर को बजट उपलब्ध करवाने के लिए भेजी गई है. अभी तक बजट नहीं मिला है. बजट आने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अपील, पंचायत चुनावों में साफ सुथरी छवि के लोगों को चुनें

हमीपुर/बड़सरः उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले महारल क्षेत्र में ग्रामीण राजस्व अधिकारी कार्यालय का भवन जर्जर हालत में हैं. पटवार भवन की खस्ता हालत में होने के चलते करीब दस सालों से किराए के मकान में कार्यलय किया चलाया जा रहा है. वहीं, इसके नए भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.

बताया जा रहा है कि महारल बाजार में स्थित पटवार भवन जीर्णोद्वार के लिए बजट न मिलने से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. हालांकि महारल में पटवार घर के कार्यालय के लिए विभाग के पास भूमि उपलब्ध है, लेकिन उसके बावजूद भी यह कार्यालय किराए के मकान में चल रहा है.

पटवार भवन है असुरिक्षत घोषित

इस ग्रामीण राजस्व कार्यालय से गांव महारल, टिक्कर, तज्यार, समैला, जमली ,बाड़ा ,दख्योड़ा ,चौकी, वुढाण सहित अन्य गांवों के ग्रामीण हल्का पटवार से राजस्व सेवाएं लेते हैं. विभाग ने इस इस भवन को अनसेफ घोषित कर रखा है. यदि इस भवन को सरकार ने समय रहते डिस्मेंटल नहीं किया, तो यह भवन किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है.

जीर्णोद्धार की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि पटवार भवन की दुर्दशा के बारे ग्राम सभा की आम बैठक में विचार किया गया था, लेकिन परिणाम भी शून्य ही रहा है. स्थानीय लोगों ने सरकार इस भवन को बजट उपलब्ध करवाने की मांग की है.

बजट जारी होने पर शुरू होगा काम

उधर, तहसील कार्यालय बिझड़ी कानूनगो देश राज पठानिया ने बताया कि इस भवन की फाइल बनाकर डीसी हमीरपुर को बजट उपलब्ध करवाने के लिए भेजी गई है. अभी तक बजट नहीं मिला है. बजट आने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अपील, पंचायत चुनावों में साफ सुथरी छवि के लोगों को चुनें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.