हमीरपुर: बाल स्कूल हमीरपुर में गुरुवार को मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजिज और आटर्स विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्कूलों के दो-दो छात्रों ने भाग लिया.
सहायक निदेशक शैलेश ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार को बताना था कि हमीरपुर में कौन-कौन से लघु और मध्यम उद्योग चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों की रुचि परखने और उनके ज्ञान की जानकारी हासिल करने में सहायता मिलती है.
बता दें कि प्रतियोगिता के आयोजन का इसका मुख्य उद्देश्य यही था कि प्रदेश सरकार को बताना था कि हमीरपुर में कौन-कौन से लघु और मध्यम उद्योग चल रहे हैं और क्या छात्रों को इसकी जानकारी है.
ये भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती आज, जानें क्रांतिवीर की कहानी...