हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिला हमीरपुर (road accident in Hamirpur) का है. नेरचौक ऊना सुपर हाईवे पर पट्टा बाजार के नजदीक टेम्पो और निजी बस की जोरदार टक्कर हुई है.
टेम्पो और निजी बस की टक्कर के कारण सुपर हाईवे पर काफी समय तक लंबा जाम लगा (patta road accident) रहा. करीब 3 घंटे के बाद जाम को खोला गया. बताया जा रहा है कि टेम्पो चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए हमीरपुर मेडिकल अस्पताल (Hamirpur Medical Hospital) लाया गया, जबकि बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं. टेम्पो चालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टांडा रेफर कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब आठ बजे हमीरपुर सब्जी लदा टेम्पो पट्टा बाजार के नजदीक प्राइवेट बस से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. प्राइवेट बस जाहू से ऊना की तरफ जा रही थी. बताया जा रहा है कि यहां कई वर्षों से सड़क किनारे खराब ट्रक पार्क किए गए हैं, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. यही नहीं सड़क की तंगी के चलते यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते है. घटना की सूचना पर भोरंज पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक, मरीजों की बढ़ी परेशानी