ETV Bharat / city

निर्धारित समय पर ही होंगे चुनाव, खालिस्तान के मुद्दे पर राजनीति न करे विपक्ष: सीएम जयराम ठाकुर

सोमवार को हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे (CM Jairam Thakur reached Bhoranj) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निर्धारित समय पर ही चुनाव होंगे. वहीं, इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि खालिस्तान के मुद्दे पर राजनीति न करें.

CM Jairam Thakur reached Bhoranj
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : May 16, 2022, 3:20 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में निर्धारित समय पर ही चुनाव होंगे. समय से पूर्व चुनाव करवाए जाने की कोई योजना नहीं है. सोमवार को हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे (CM Jairam Thakur reached Bhoranj) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बयान दिया है. वह यहां पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने धर्मशाला स्थित विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में विपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया है.

मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव समय पर ही होंगे और समय से पहले चुनाव (CM Jairam on election) करवाए जाने का कोई विचार नहीं है. हिमाचल प्रदेश के लोगों ने जो सेवा का मौका दिया है, उसमें जब तक चुनाव आचार संहिता नहीं लग जाती तब तक वे जनता की सेवा करते रहेंगे. प्रदेश में चिकित्सकों की कमी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी है लेकिन इस सरकार ने पहली बार इतिहास में 500 चिकित्सकों की भर्ती करने का बजट में प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कमी को दूर कर लिया जाएगा.

सीएम जयराम ठाकुर

सोलन में हुई आगजनी की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन उस पर नजर बनाए हुए है और जहां सहायता की आवश्यक्ता होगी, वो भी की जाएगी. वहीं, धर्मशाला विधानसभा गेट पर खालीस्तानी नारों के लिखे जाने के मामले पर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह (CM Jairam On Khalistan Flag Case) राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि घटना घटित होने के बाद एसआईटी का गठन किया गया था और जो भी दोषी लोग थे वे दोनों सलाखों के पीछे हैं.

ये भी पढ़ें: CM जयराम के दौरों को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी शिमला ने जारी किया निर्देश

ये भी पढ़ें: जयपुर में होगी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, हिमाचल चुनावों पर हो सकती है चर्चा

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में निर्धारित समय पर ही चुनाव होंगे. समय से पूर्व चुनाव करवाए जाने की कोई योजना नहीं है. सोमवार को हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे (CM Jairam Thakur reached Bhoranj) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बयान दिया है. वह यहां पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने धर्मशाला स्थित विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में विपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया है.

मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव समय पर ही होंगे और समय से पहले चुनाव (CM Jairam on election) करवाए जाने का कोई विचार नहीं है. हिमाचल प्रदेश के लोगों ने जो सेवा का मौका दिया है, उसमें जब तक चुनाव आचार संहिता नहीं लग जाती तब तक वे जनता की सेवा करते रहेंगे. प्रदेश में चिकित्सकों की कमी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी है लेकिन इस सरकार ने पहली बार इतिहास में 500 चिकित्सकों की भर्ती करने का बजट में प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कमी को दूर कर लिया जाएगा.

सीएम जयराम ठाकुर

सोलन में हुई आगजनी की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन उस पर नजर बनाए हुए है और जहां सहायता की आवश्यक्ता होगी, वो भी की जाएगी. वहीं, धर्मशाला विधानसभा गेट पर खालीस्तानी नारों के लिखे जाने के मामले पर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह (CM Jairam On Khalistan Flag Case) राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि घटना घटित होने के बाद एसआईटी का गठन किया गया था और जो भी दोषी लोग थे वे दोनों सलाखों के पीछे हैं.

ये भी पढ़ें: CM जयराम के दौरों को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी शिमला ने जारी किया निर्देश

ये भी पढ़ें: जयपुर में होगी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, हिमाचल चुनावों पर हो सकती है चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.