ETV Bharat / city

CM जयराम ने पूरा किया वादा: 1 लाख रुपये की राहत जारी, सरकारी खर्चे पर प्रीतम की बेटी करेगी बीएससी नर्सिंग

जिला हमीरपुर के भोरंज के कंज्यान में 13 जुलाई को आयोजित जनसभा में भाषण देने के बजाय मंच से उतकर बीमार प्रीतम चंद के परिवार की मदद के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक (CM jairam helped poor family in Bhoranj) मदद के वादे को सीएम जयराम ठाकुर ने पूरा कर दिया है.

CM Jairam fulfilled the promise
फोटो.
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 3:22 PM IST

हमीरपुर: भोरंज के कंज्यान में 13 जुलाई को आयोजित जनसभा में भाषण देने के बजाय मंच से उतकर बीमार प्रीतम चंद के परिवार की मदद के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद के वादे को सीएम जयराम ठाकुर ने पूरा कर दिया है. आर्थिक मदद के साथ ही प्रीतम चंद की बेटी स्नेहा की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी और इसकी औपचारिकता भी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. प्रीतम की बेटी स्नेहा ने पिछले साल मेडिकल संकाय में 68 प्रतिशत अंक लेकर जमा दो की कक्षा पास की है. वहीं, राहत राशि एसडीएम कार्यालय हमीरपुर (SDM Office Hamirpur) में पहुंच गई है और शुक्रवार अथवा शनिवार को परिवार के बैंक के खाते में डाल दी जाएगी.

इस सिलसिले में बैंक खाता और अन्य जरूरी कागजत देने के लिए प्रीतम चंद की पत्नी लीला देवी वीरवार को एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में पहुंची. गौरतलब है लीला देवी नाहलवीं पंचायत की रहने वाली हैं. उनके पति लकवाग्रस्त हैं और पिछले 16 वर्षों से बिस्तर पर हैं. बता दें कि 13 जुलाई को सीएम जयराम ठाकुर भोरंज के कंज्यान में आए थे (CM jairam helped poor family in Bhoranj) और यहां पर जनसभा में लीला देवी लकवाग्रस्त पति को लेकर पहुंची थी. सीएम ने मंच से उतरकर इस परिवार की समस्या को सुना था और एक लाख रुपये के मदद का वादा किया था. एक सप्ताह के भीतर ही इस वादे को सीएम ने पूरा कर दिया और साथ ही जिला प्रशासन ने इस परिवार की इकलौती बेटी स्नेहा की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.

वीडियो.

लीला देवी ने कहा कि उन्हें कार्यालय में आधार कार्ड और बैंक खाते की डिटेल देने के लिए बुलाया गया था. वीरवार को यह डिटेल जमा करवा दी है और अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार अथवा शनिवार को पैसा उनके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा. लीला देवी ने कहा कि सीएम ने जब सुनवाई की तो उनके आदेशों पर पति के इलाज के लिए डॉक्टर भी घर पर आ रहे हैं. डीसी हमीरपुर की तारीफ करते हुए लीला देवी ने कहा कि बेटी की पढ़ाई के लिए डीसी ने औपचारिकताओं को पूरा करवा दिया हैं. बेटी की बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करवाने का वादा किया गया और इसके लिए वह डीसी के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि उनको आउटसोर्स के आधार पर नौकरी देने के लिए अधिकारियों ने वादा किया जिसके लिए वह आभारी हैं. दो माह पूर्व उन्हें दो वक्त की रोटी के मोहताज होना पड़ रहा था, लेकिन अब सीएम ने उनकी मदद कर बड़ी राहत दी है.

ये भी पढे़ं- 'हमीरपुर जिले के विधायक नहीं उठाते फोन, सीएम जयराम बहुत अच्छे हैं, लेकिन किसी ने आज तक मिलने नहीं दिया'

ये भी पढे़ं- गरीब परिवार की मदद के लिए मंच से उतरे सीएम जयराम ठाकुर, एक लाख रुपये की दी HELP

हमीरपुर: भोरंज के कंज्यान में 13 जुलाई को आयोजित जनसभा में भाषण देने के बजाय मंच से उतकर बीमार प्रीतम चंद के परिवार की मदद के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद के वादे को सीएम जयराम ठाकुर ने पूरा कर दिया है. आर्थिक मदद के साथ ही प्रीतम चंद की बेटी स्नेहा की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी और इसकी औपचारिकता भी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. प्रीतम की बेटी स्नेहा ने पिछले साल मेडिकल संकाय में 68 प्रतिशत अंक लेकर जमा दो की कक्षा पास की है. वहीं, राहत राशि एसडीएम कार्यालय हमीरपुर (SDM Office Hamirpur) में पहुंच गई है और शुक्रवार अथवा शनिवार को परिवार के बैंक के खाते में डाल दी जाएगी.

इस सिलसिले में बैंक खाता और अन्य जरूरी कागजत देने के लिए प्रीतम चंद की पत्नी लीला देवी वीरवार को एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में पहुंची. गौरतलब है लीला देवी नाहलवीं पंचायत की रहने वाली हैं. उनके पति लकवाग्रस्त हैं और पिछले 16 वर्षों से बिस्तर पर हैं. बता दें कि 13 जुलाई को सीएम जयराम ठाकुर भोरंज के कंज्यान में आए थे (CM jairam helped poor family in Bhoranj) और यहां पर जनसभा में लीला देवी लकवाग्रस्त पति को लेकर पहुंची थी. सीएम ने मंच से उतरकर इस परिवार की समस्या को सुना था और एक लाख रुपये के मदद का वादा किया था. एक सप्ताह के भीतर ही इस वादे को सीएम ने पूरा कर दिया और साथ ही जिला प्रशासन ने इस परिवार की इकलौती बेटी स्नेहा की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.

वीडियो.

लीला देवी ने कहा कि उन्हें कार्यालय में आधार कार्ड और बैंक खाते की डिटेल देने के लिए बुलाया गया था. वीरवार को यह डिटेल जमा करवा दी है और अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार अथवा शनिवार को पैसा उनके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा. लीला देवी ने कहा कि सीएम ने जब सुनवाई की तो उनके आदेशों पर पति के इलाज के लिए डॉक्टर भी घर पर आ रहे हैं. डीसी हमीरपुर की तारीफ करते हुए लीला देवी ने कहा कि बेटी की पढ़ाई के लिए डीसी ने औपचारिकताओं को पूरा करवा दिया हैं. बेटी की बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करवाने का वादा किया गया और इसके लिए वह डीसी के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि उनको आउटसोर्स के आधार पर नौकरी देने के लिए अधिकारियों ने वादा किया जिसके लिए वह आभारी हैं. दो माह पूर्व उन्हें दो वक्त की रोटी के मोहताज होना पड़ रहा था, लेकिन अब सीएम ने उनकी मदद कर बड़ी राहत दी है.

ये भी पढे़ं- 'हमीरपुर जिले के विधायक नहीं उठाते फोन, सीएम जयराम बहुत अच्छे हैं, लेकिन किसी ने आज तक मिलने नहीं दिया'

ये भी पढे़ं- गरीब परिवार की मदद के लिए मंच से उतरे सीएम जयराम ठाकुर, एक लाख रुपये की दी HELP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.