हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के कूड़ा संयत्र प्लांट दगनेहड़ी में कूड़े के निस्तारण का कार्य ठप हो गया है. यहां पर वेतन न मिलने से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं इन कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से ठेकेदार ने वेतन नहीं दिया है जिस वजह से कर्मचारियों ने कार्य करना बंद कर दिया है.
शहर से कूड़ा तो उठ रहा है लेकिन यहां पर सफाई कर्मचारी इसका निस्तारण नहीं कर रहे हैं सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग करने का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट के तहत प्रावधान है लेकिन इन कर्मचारियों की हड़ताल से कार्य नहीं हो पा रहा है.
सफाई कर्मचारी विजय का कहना है कि पिछले 3 महीने से उनको वेतन नहीं मिला है जिस वजह से वहां हड़ताल पर हैं उन्होंने कहा कि ठेकेदार वेतन नहीं दे रहा है और जब वह अधिकारियों से अपनी समस्या बताते हैं तो उन्हें यह कहा जाता हैं के ठेकेदार उनको वेतन देगा.
सफाई कर्मचारियों की मानें तो पिछले लंबे समय से उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है जिस कारण उनकी गुजर-बसर भी मुश्किल हो गई है ठेकेदार की कार्यप्रणाली से खफा होकर आखिरकार वह हड़ताल पर गए हैं. वहीं नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में है संबंधित ठेकेदार को कार्यालय बुलाया गया है और उस को नोटिस भी जारी किया गया है.
पढ़ें: आमरण अनशन पर बैठे युवकों को पुलिस द्वारा रात 2 बजे उठाने पर विधायक रामलाल ठाकुर ने जताई आपत्ति