भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल स्तर पर सभी कार्यालयों की सुविधा मुहैया करवाने वाले भोरंज के बस्सी चौक पर अब आने जाने वाले हर एक वाहन व राहगीर पर नजर रखने के लिए हमीरपुर पुलिस प्रशासन ने हाई पावर सीसीटीवी कैमरों को लगवा दिए हैं.
व्यापार मण्डल भोरंज बस्सी के प्रधान सुभाष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया यह कैमरे हाई पवार के है. आंधी तूफान व रात के अंधेरे में भी सड़क पर स्पीड से गुजरने वाली गाड़ियों के नबर व अंधेरे में पैदल गुजरने वाले लोगों को पहचान करने में ये कैमरे सक्षम होंगे.
व्यापार मण्डल भोरंज बस्सी के प्रधान सुभाष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्सी चौक व संकटमोचन हनुमान मन्दिर के पास पुलिस की ओर से हाई पवार दो सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है.
प्रधान ने बताया कि उपमंडल मुख्यालय के मेन चौक पर सीसीटीवी कैमरों के लगने से रात के अंधेरे में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर भी अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर स्थानीय व्यापारियों ने खुशी जताई है, जिसके लिए उन्होंने एसपी हमीरपुर का भी आभार व्यक्त किया है.
इस बारे में डीएसपी जसबीर ठाकुर का कहना है कि एसपी हमीरपुर के प्रयासों से अपराधों को रोकने के उद्देशय से उपमंडल मुख्यालय भोरंज व पुलिस चौकी जाहू के पास और सुपर हाइवे पर भी दो कैमरों को लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे अपराध में कमी लाने में सहयोग मिलेगा.
ये भी पढ़ें : सोलन में 17.97 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार