ETV Bharat / city

स्वाहल में आग की भेंट चढ़ी गौशाला, हजारों की संपत्ति जलकर राख

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 2:15 PM IST

स्वाहल गांव(swahl village) में एक पशुशाला आग( fire in cowshed) की भेंट चढ़ गई. पशुशाला की ऊपरी मंजिल से आग की लपटें उठना शुरू हुई, वैसे ही सबसे पहले निचली मंजिल में बंधे हुए मवेशियों को बाहर निकाला गया. आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

caught fire in cowshed
आग की भेंट चढ़ी गौशाला

हमीरपुर: जिला हमीरपुर(district hamirpur) के स्वाहल गांव(swahl village) में शनिवार सुबह एक पशुशाला आग( fire in cowshed) की भेंट चढ़ गई. अचानक पशुशाला की ऊपरी मंजिल से उठी आग की लपटों ने हजारों रुपये की संपत्ति जलाकर राख कर दी. जैसे ही ऊपरी मंजिल से धुआं उठने लगा वैसे ही क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए. हालांकि पशुशाला की ऊपरी मंजिल में घास व तुड़ी होने के चलते आग को नियंत्रित करना इतना आसान नहीं था. देखते ही देखते आग ने ऊपरी मंजिल में रखी घास को राख में तब्दील कर दिया.

वहीं, इमारती लकड़ी भी आग की भेंट चढ़ गई है. आग का विकराल रूप देखते हुए लोगों ने दमकल विभाग(fire department) को सूचित किया. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग(fire department) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निकांड(fire incident) में संबंधित परिवार को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान(80 thousand rupees loss) हुआ है. जबकि दमकल विभाग की टीम ने दो लाख की संपत्ति राख होने से बचा ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 07:50 मिनट पर प्रकाश चंद, निवासी गांव स्वाहल, डाकघर मोही तहसील, जिला हमीरपुर की गौशाला में आग(fire in cowshed) लगी गई. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. भीषण आगजनी में दूसरी स्लेटपोश मंजिल, घास की 30 गड्डियां, इमारती लकड़ी व तूड़ी जल गई. आगजनी में संबंधित परिवार को अनुमानित 80 हजार का नुकसान हुआ है.

पशुशाला की ऊपरी मंजिल से आग की लपटें उठना शुरू हुई, वैसे ही सबसे पहले निचली मंजिल में बंधे हुए मवेशियों को बाहर निकाला गया. आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, इस बारे में दमकल केंद्र(fire station) हमीरपुर के प्रभारी लीडिंग फायरमैन देवेंद्र सिंह भाटिया(In-charge leading fireman devendra singh bhatia) का कहना है कि स्वाहल में एक परिवार की पशुशाला में अचानक आग लग गई थी. आगजनी में संबंधित परिवार को हजारों का नुकसान हुआ है. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया और दो लाख की संपत्ति राख होने से बचाई है.

ये भी पढ़ें: जातिगत आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन, हिमाचल और उत्तराखंड सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

हमीरपुर: जिला हमीरपुर(district hamirpur) के स्वाहल गांव(swahl village) में शनिवार सुबह एक पशुशाला आग( fire in cowshed) की भेंट चढ़ गई. अचानक पशुशाला की ऊपरी मंजिल से उठी आग की लपटों ने हजारों रुपये की संपत्ति जलाकर राख कर दी. जैसे ही ऊपरी मंजिल से धुआं उठने लगा वैसे ही क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए. हालांकि पशुशाला की ऊपरी मंजिल में घास व तुड़ी होने के चलते आग को नियंत्रित करना इतना आसान नहीं था. देखते ही देखते आग ने ऊपरी मंजिल में रखी घास को राख में तब्दील कर दिया.

वहीं, इमारती लकड़ी भी आग की भेंट चढ़ गई है. आग का विकराल रूप देखते हुए लोगों ने दमकल विभाग(fire department) को सूचित किया. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग(fire department) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निकांड(fire incident) में संबंधित परिवार को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान(80 thousand rupees loss) हुआ है. जबकि दमकल विभाग की टीम ने दो लाख की संपत्ति राख होने से बचा ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 07:50 मिनट पर प्रकाश चंद, निवासी गांव स्वाहल, डाकघर मोही तहसील, जिला हमीरपुर की गौशाला में आग(fire in cowshed) लगी गई. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. भीषण आगजनी में दूसरी स्लेटपोश मंजिल, घास की 30 गड्डियां, इमारती लकड़ी व तूड़ी जल गई. आगजनी में संबंधित परिवार को अनुमानित 80 हजार का नुकसान हुआ है.

पशुशाला की ऊपरी मंजिल से आग की लपटें उठना शुरू हुई, वैसे ही सबसे पहले निचली मंजिल में बंधे हुए मवेशियों को बाहर निकाला गया. आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, इस बारे में दमकल केंद्र(fire station) हमीरपुर के प्रभारी लीडिंग फायरमैन देवेंद्र सिंह भाटिया(In-charge leading fireman devendra singh bhatia) का कहना है कि स्वाहल में एक परिवार की पशुशाला में अचानक आग लग गई थी. आगजनी में संबंधित परिवार को हजारों का नुकसान हुआ है. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया और दो लाख की संपत्ति राख होने से बचाई है.

ये भी पढ़ें: जातिगत आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन, हिमाचल और उत्तराखंड सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.