भोरंज/हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच उपमंडल भोरंज में होम क्वारंटाइन नियमों की बार-बार अवहेलना हो रही है. इसके चलते भोरंज एसडीएम ने पुलिस थाने में होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में भोरंज के अंतर्गत एसडीएम अमित शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सुनील कुमार पुत्र मिलाप चंद गांव चमयोग तहसील भोरंज जिला हमीरपुर में दिल्ली से लौटे एक व्यक्ति ने सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया है. दूसरे मामले में एसडीएम भोरंज अमित शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि भूपेंद्र सिंह पुत्र हरनाम सिंह गांव खरवाड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने भी जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया है.
बता दें कि भोरंज में होम क्वारंटाइन नियमों को तोड़ने वालों की संख्या तकरीबन एक दर्जन के करीब हो चुकी है. बार-बार एसडीएम भोरंज की तरफ से होम क्वारंटाइन नियमों की अवेहलना करने वाले लोगों को हिदायत दी जा रही है. इसके बावजूद भी लोग इसे हल्के में ले रहे हैं.
वहीं, इस बारे में एसएचओ भोरंज कुलबंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम भोरंज की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः सीएम जयराम के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उद्योग निदेशालय बंद