ETV Bharat / city

सुजानपुर पर सरकार मेहरबान: ऊटपुर ITI को मिलेगा स्थाई ठिकाना, प्रदेश सरकार से 10 करोड़ मंजूर

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 5:26 PM IST

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊटपुर में बनने वाले आईटीआई भवन (ITI Bhawan in Sujanpur) के लिए लगभग ₹10 करोड़ का बजट मंजूर किया है. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अब तक ग्राम पंचायत ऊटपुर एक निजी भवन में चल रहा था. भवन बनाने के लिए लोगों ने भूमि तो उपलब्ध करवा दी थी, लेकिन बजट भवन बनाने के लिए मंजूर नहीं हुआ था. संबंधित विषय पर पंचायत के लोग पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिले थे और गुहार लगाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद बजट का प्रावधान किया गया है.

ITI building to be built at Ootpur
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (फाइल फोटो).

हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊटपुर में बनने वाले आईटीआई भवन (ITI Bhawan in Sujanpur) के लिए लगभग ₹10 करोड़ का बजट मंजूर किया है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत ऊटपुर में बनने वाले आईटीआई भवन के लिए लगभग ₹10 करोड़ का बजट मंजूर किया है. अत्याधुनिक तरीके से बनने वाले इस आईटीआई भवन के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए प्रथम राशि 25 लाख जारी भी कर दिए हैं. प्रशासनिक मंजूरी का पत्र तकनीकी शिक्षा निदेशक कार्यालय से जारी कर दिया गया है.

निजी भवन में चल रही थी आईटीआई अब मिलेगा स्थाई ठिकाना: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अब तक ग्राम पंचायत ऊटपुर एक निजी भवन में चल रहा था. भवन बनाने के लिए लोगों ने भूमि तो उपलब्ध करवा दी थी, लेकिन बजट भवन बनाने के लिए मंजूर नहीं हुआ था. संबंधित विषय पर पंचायत के लोग पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिले थे और गुहार लगाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद बजट का प्रावधान किया गया है. भवन बनाने के लिए बजट का प्रावधान कर 10 करोड़ 20 लाख 18 हजार मंजूर किया है एवं निर्माण कार्य शुरू हो सके इसके लिए प्रथम किस्त 25 लाख जारी किए हैं.

स्थानीय ग्रामीण खुश, भाजपा नेताओं ने बताया आभार: आईटीआई भवन बनाने के लिए बजट का प्रावधान होने पर पूरी पंचायत में खुशी की लहर है. सुजानपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर महामंत्री पवन शर्मा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां आईटीआई खोलने की मंजूरी मिली, लेकिन इसका भवन यहां पर नहीं था. वर्तमान में राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर लोगों की इस जनहित मांग को पूरा करते हुए मांग को पूरा किया है जिससे पूरी पंचायत में खुशी की लहर है.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इलाके की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं राज्य सरकार का आईटीआई भवन के निर्माण के लिए बजट उपलब्ध करवाने पर धन्यवाद किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ऊटपुर और उससे आसपास लगती सभी पंचायतों के लोगों से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी विद्यार्थियों को शिक्षा लेने में आसानी होगी, क्योंकि आईटीआई ना होने के कारण उन्हें अपने घरों से दूर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती थी लेकिन अब आईटीआई ऊटपुर में होने के बाद अब आसपास के सभी पंचायतों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी भी होगी.

हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊटपुर में बनने वाले आईटीआई भवन (ITI Bhawan in Sujanpur) के लिए लगभग ₹10 करोड़ का बजट मंजूर किया है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत ऊटपुर में बनने वाले आईटीआई भवन के लिए लगभग ₹10 करोड़ का बजट मंजूर किया है. अत्याधुनिक तरीके से बनने वाले इस आईटीआई भवन के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए प्रथम राशि 25 लाख जारी भी कर दिए हैं. प्रशासनिक मंजूरी का पत्र तकनीकी शिक्षा निदेशक कार्यालय से जारी कर दिया गया है.

निजी भवन में चल रही थी आईटीआई अब मिलेगा स्थाई ठिकाना: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अब तक ग्राम पंचायत ऊटपुर एक निजी भवन में चल रहा था. भवन बनाने के लिए लोगों ने भूमि तो उपलब्ध करवा दी थी, लेकिन बजट भवन बनाने के लिए मंजूर नहीं हुआ था. संबंधित विषय पर पंचायत के लोग पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिले थे और गुहार लगाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद बजट का प्रावधान किया गया है. भवन बनाने के लिए बजट का प्रावधान कर 10 करोड़ 20 लाख 18 हजार मंजूर किया है एवं निर्माण कार्य शुरू हो सके इसके लिए प्रथम किस्त 25 लाख जारी किए हैं.

स्थानीय ग्रामीण खुश, भाजपा नेताओं ने बताया आभार: आईटीआई भवन बनाने के लिए बजट का प्रावधान होने पर पूरी पंचायत में खुशी की लहर है. सुजानपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर महामंत्री पवन शर्मा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां आईटीआई खोलने की मंजूरी मिली, लेकिन इसका भवन यहां पर नहीं था. वर्तमान में राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर लोगों की इस जनहित मांग को पूरा करते हुए मांग को पूरा किया है जिससे पूरी पंचायत में खुशी की लहर है.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इलाके की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं राज्य सरकार का आईटीआई भवन के निर्माण के लिए बजट उपलब्ध करवाने पर धन्यवाद किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ऊटपुर और उससे आसपास लगती सभी पंचायतों के लोगों से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी विद्यार्थियों को शिक्षा लेने में आसानी होगी, क्योंकि आईटीआई ना होने के कारण उन्हें अपने घरों से दूर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती थी लेकिन अब आईटीआई ऊटपुर में होने के बाद अब आसपास के सभी पंचायतों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी भी होगी.

ये भी पढ़ें- धामी को हां और धूमल को ना, हार और जनादेश भाजपा के निर्णय का आधार?

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा गिद्धों का कुनबा, इसलिए कम हो रही थी संख्या

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.