हमीरपुर: अरसे से रिक्त चल रहे पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय में निदेशक के पद पर ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने पदभार संभाल लिया. मंगलवार को उन्होंने कार्यालय में पदभार संभालने के साथ ही स्टाफ के साथ बातचीत की. उसके बाद उपायुक्त से भी मुलाकात की उनके पदभार संभालने पर अब निदेशालय को स्थाई निदेशक मिल गया.
निदेशक का पद रिक्त होने के चलते इसका अतिरिक्त कार्यभार उपायुक्त के पास था. निदेशालय को स्थाई निदेशक मिलने के बाद अब पूर्व सैनिक, सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कियाा जाएगा.
बता दें कि ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने 35 साल तक रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी में सेवाएं दीं. इस दौरान वह आर्मी के विभिन्न पदों पर तैनात रहे. इस दौरान उन्होंने डिफेंस अकादमी में भी बतौर इंस्ट्रक्टर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं. नेशनल डिफेंस अकादमी पुणे, आईएमए देहारादून में प्रशिक्षण प्रदान किया.
बतौर कर्नल उन्होंने आईएमए देहरादून, कैप्टन के रूप में एनडीए खड़कवासला (पूना) तथा बतौर ब्रिगेडियर गया (बिहार) में अपनी सेवाएं प्रदान की. ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने आर्मी में सियाचिन ग्लेशियर, कश्मीर, असम सहित अन्य दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं. ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा हमीरपुर के कुठेड़ा के रहने वाले हैं और इसी वर्ष सेवानिवृत्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें :त्रिलोक जम्वाल ने मिशन रिपीट का किया दावा, बोले: बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी