ETV Bharat / city

कोरम पूरा हुए बिना ही गलत तरीके से BPL सूची से हटा दिए नाम, जांच में सही निकले आरोप - बीपीएल से काटे नाम मसला हमीरपुर

हमीरपुर के भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत मुंडखर में अपनी मर्जी से नाम काटने की शिकायत को जांच में सही पाया गया है. इस बारे में एसडीएम भोरंज अमित शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया है कि पंचायत का उस दिन कोरम ही पूरा नही हो पाया था. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट डीसी हमीरपुर को प्रेषित की जा रही है.

hamirpur name cutting complaint
hamirpur name cutting complaint
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 10:41 AM IST

हमीरपुरः बीपीएल सूची से गलत तरीके से लोगों के नाम काटने और अपात्र लोगों के नाम दर्ज करने के आरोप मुंडखर ग्राम पंचायत पर जांच में सही पाए गया हैं. जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत मुंडखर में मनमर्जी से बीपीएल सूची नाम काटने के आरोपों की शिकायत एसडीएम और BDO भोरंज से की गई थी.

शिकायतकर्त्ता की ओर से आरोप लगाया गया था कि पंचायत ने अपनी मर्जी से ही बीपीएल से लोगों के नाम काट दिए हैं और कई साधन संपन्न लोगों को बीपीएल सूची में दाखिल कर दिया हैं. ये मामला भोरंज जनमंच में भी उजागर हुआ था. जनमंच में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस मामले पर जल्द जांच के आदेश जारी किए थे.

वीडियो.

इसके बाद खंड विकास अधिकारी भोरंज मनोज कुमार ने मुंडखर पंचायत में जाकर पंचायत का रिकॉर्ड देखा और लोगों के बयान दर्ज किए. खंड विकास अधिकारी भोरंज मनोज कुमार का कहना है कि मुंडखर पंचायत में ग्रामीणों की शिकायत पर बीपीएल सूची की जांच की गई है. शिकायतकर्त्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों के बयान दर्ज करके एसडीएम भोरंज को प्रेषित कर दिए गए हैं.

वहीं, इस बारे में एसडीएम भोरंज अमित शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया है कि पंचायत का उस दिन कोरम ही पूरा नही हो पाया था और इस तरह की कार्रवाई करने से 15 दिन पहले नोटिस निकालना पड़ता है जो पंचायत ने नहीं निकाला है. इस संबंध में बयान दर्ज कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट डीसी हमीरपुर को प्रेषित की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- नवीनतम अविष्कार नहीं कर पा रहे प्रदेश के प्रशिक्षु इंजीनियर, इन्नोवेटिव आइडिया स्कीम में मिले दो आवेदन

हमीरपुरः बीपीएल सूची से गलत तरीके से लोगों के नाम काटने और अपात्र लोगों के नाम दर्ज करने के आरोप मुंडखर ग्राम पंचायत पर जांच में सही पाए गया हैं. जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत मुंडखर में मनमर्जी से बीपीएल सूची नाम काटने के आरोपों की शिकायत एसडीएम और BDO भोरंज से की गई थी.

शिकायतकर्त्ता की ओर से आरोप लगाया गया था कि पंचायत ने अपनी मर्जी से ही बीपीएल से लोगों के नाम काट दिए हैं और कई साधन संपन्न लोगों को बीपीएल सूची में दाखिल कर दिया हैं. ये मामला भोरंज जनमंच में भी उजागर हुआ था. जनमंच में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस मामले पर जल्द जांच के आदेश जारी किए थे.

वीडियो.

इसके बाद खंड विकास अधिकारी भोरंज मनोज कुमार ने मुंडखर पंचायत में जाकर पंचायत का रिकॉर्ड देखा और लोगों के बयान दर्ज किए. खंड विकास अधिकारी भोरंज मनोज कुमार का कहना है कि मुंडखर पंचायत में ग्रामीणों की शिकायत पर बीपीएल सूची की जांच की गई है. शिकायतकर्त्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों के बयान दर्ज करके एसडीएम भोरंज को प्रेषित कर दिए गए हैं.

वहीं, इस बारे में एसडीएम भोरंज अमित शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया है कि पंचायत का उस दिन कोरम ही पूरा नही हो पाया था और इस तरह की कार्रवाई करने से 15 दिन पहले नोटिस निकालना पड़ता है जो पंचायत ने नहीं निकाला है. इस संबंध में बयान दर्ज कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट डीसी हमीरपुर को प्रेषित की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- नवीनतम अविष्कार नहीं कर पा रहे प्रदेश के प्रशिक्षु इंजीनियर, इन्नोवेटिव आइडिया स्कीम में मिले दो आवेदन

Intro:मुंडखर पंचायत मामला: गलत तरीके से बीपीएल से न काट दिए लोगों के नाम, कोरम नहीं हुआ था पूरा
barsar हमीरपुर.
मूंडखर ग्राम पंचायत पर बी पी एल में गलत तरीके से लोगो के नाम काटने व डालने का आरोप जांच में सही पाया गया है. उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत मुडखर में ग्राम पंचायत द्वारा अपनी मर्जी से आईआरडीपी सूची से नाम काटने और डालने का आरोप लगाया गया था जिसकी शिकायत एसडीएम और वी डी ओ भोरंज व जनमंच भोरंज में की गई थी जिस दिन इस पंचायत में इन लोगों के नाम काटे गए व बीपीएल में नाम डाले गए उस दिन पंचायत का कोरम ही पूरा नहीं हुआ था पंचायत ने अपनी मर्जी से ही बीपीएल से लोगों का नाम काट दिया व कई साधन संपन्न लोगों को बीपीएल में डाल दिया था जिसकी शिकायत अजय कुमार ने भोरंज बी डी ओ व एस डी एम से की हुई थी जनमंच भोरंज में भी यह मुद्दा काफी उठा जिस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस पर जल्दी जांच करने के लिए आदेश दिए थे जिस पर बी डी ओ भोरंज ने जांच की।




Body:जांच के दौरान पंचायत प्रधान व सचिव के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला. खंड विकास अधिकारी भोरंज मनोज कुमार ने मूंडखर पंचायत में जाकर पंचायत का रिकॉर्ड देखा ब लोगों के बयान दर्ज किए थे उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसडीएम भोरंज को सौंप दी है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी भोरंज मनोज कुमार का कहना है कि मूंडखर पंचायत में ग्रामीणों की शिकायत पर बीपीएल सूची की जांच की गई है शिकायत करताओं व पंचायत प्रतिनिधियों के बयान दर्ज करके एसडीएम भोरंज को प्रेषित कर दिए गए हैं।






Conclusion:इस बारे में एस डी एम भोरंज अमित शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया कि पंचायत का उस दिन कोरम ही पूरा नही हो पाया था और इस तरह की कार्यबाही करने से 15 दिन पहले नोटिस निकालना पड़ता है जो पंचायत ने नहीं निकाला है इस संबंध में बयान दर्ज कर लिए गए है . रिपोर्ट डी सी हमीरपुर को प्रेषित की जा रही है जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्यबाही की जाएगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.