ETV Bharat / city

Road Accident in Hamirpur तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में भाजयुमो नेता की मौत, एक युवक की हालत गंभीर - सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ

Road Accident in Hamirpur, हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. वहीं, रविवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में हमीरपुर भाजयुमो नेता सुनील शर्मा की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एक अन्य युवक घायल है. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल काॅलेज हमीरपुर से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

BJYM leader died in road accident
हमीरपुर में वाहन की टक्कर में भाजयुमो नेता की मौत
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 10:14 AM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में बाईपास रोड़ पर रविवार आधी रात को अज्ञात वाहन की टक्कर में भाजयुमो हमीरपुर के नेता सुनील शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को मेडिकल काॅलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है. घायल युवक की पहचान अनुराग पटियाल के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक रविवार रात को सुनील शर्मा व अनुराग पटियाल बाईपास रोड़ पर बंसत रिजॉर्ट के समीप मौजूद थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी. यहां पर मौजूद लोगों ने घायलों को मेडिकल काॅलेज पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने सुनील शर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि अनुराग पटियाल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मृतक सुनील शर्मा भाजयुमो हमीरपुर के उपाध्यक्ष थे और डिडवीं टिक्कर के रहने वाले थे.

बताया जा रहा है आरोपी कार चालक सरकारी अधिकारी है. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम (SHO of Sadar Police Station Hamirpur) ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. उन्होंने कहा कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा पीजीआई रेफर किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. प्रारंभिक छानबीन में वाहन के नंबर को शक के आधार पर पुलिस ने ट्रेस कर लिया गया है. जल्द ही गाड़ी और चालक की पहचान की पुष्टि कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Road accident in Chamba खाई में गिरी ऑल्टो कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में बाईपास रोड़ पर रविवार आधी रात को अज्ञात वाहन की टक्कर में भाजयुमो हमीरपुर के नेता सुनील शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को मेडिकल काॅलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है. घायल युवक की पहचान अनुराग पटियाल के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक रविवार रात को सुनील शर्मा व अनुराग पटियाल बाईपास रोड़ पर बंसत रिजॉर्ट के समीप मौजूद थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी. यहां पर मौजूद लोगों ने घायलों को मेडिकल काॅलेज पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने सुनील शर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि अनुराग पटियाल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मृतक सुनील शर्मा भाजयुमो हमीरपुर के उपाध्यक्ष थे और डिडवीं टिक्कर के रहने वाले थे.

बताया जा रहा है आरोपी कार चालक सरकारी अधिकारी है. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम (SHO of Sadar Police Station Hamirpur) ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. उन्होंने कहा कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा पीजीआई रेफर किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. प्रारंभिक छानबीन में वाहन के नंबर को शक के आधार पर पुलिस ने ट्रेस कर लिया गया है. जल्द ही गाड़ी और चालक की पहचान की पुष्टि कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Road accident in Chamba खाई में गिरी ऑल्टो कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.