ETV Bharat / city

हिमाचल के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर में लड़कियों की जन्म दर लड़कों से बेहतर, जानें कैसे हुआ ये बदलाव - himachal pradesh news

हमीरपुर जिले में 2016-17 में शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं. हालांकि 2021 में जिले में पंचायतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान समय में जिले में 248 ग्राम पंचायतें हैं. इतना ही नहीं विकासखंड हमीरपुर की अगर बात की जाए तो यहां पर तो लगभग सभी पंचायतों में इस तरह का लिंगानुपात पिछले कई सालों से देखने को मिल रहा है.

Birth rate of girls is better than that of boys in district Hamirpur
फोटो.
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 5:20 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में 2016-17 में शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं. जिले में 2020 में किए गए सर्वे के मुताबिक कुल 229 पंचायतों में से 114 पंचायतों में बाल लिंगानुपात में बेहतर सुधार देखने को मिला है. 114 पंचायतों में बेटों के मुकाबले बेटियों की संख्या 1000 से अधिक पाई गई.

हालांकि 2021 में जिले में पंचायतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान समय में जिले में 248 ग्राम पंचायतें हैं. इतना ही नहीं विकासखंड हमीरपुर की अगर बात की जाए तो यहां पर तो लगभग सभी पंचायतों में इस तरह का लिंगानुपात पिछले कई सालों से देखने को मिल रहा है. यहां तक पहुंचने के लिए हमीरपुर जिले ने खासे से प्रयास किए हैं. खासकर महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर की मेहनत जिले में रंग लाई है बात चाहे लोगों को जागरूक करने की हो या फिर बेटियों को मान सम्मान दिलाने की.

हमीरपुर की शान-बेटियां हैं पहचान: 'हमीरपुर की शान बेटियां हैं पहचान' इस नारे को भी हमीरपुर जिला ने अपने नाम के मुताबिक ही सार्थक किया है. इस नारे के तहत ही हमीरपुर जिले में उन तमाम बेटियों की उपलब्धियों को सराहा गया. जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जिला और प्रदेश का नाम ऊंचा किया है. इस मुहिम के तहत बेटियों के नाम के बोर्ड जिला के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए इन बोर्ड और बैनर पर बेटियों की उपलब्धि और उनके फोटो छापे गए और पंचायत घरों में भी उनके नाम इन बोर्डों में दर्शाए गए.

इतना ही नहीं बल्कि घर की नेम प्लेट में भी बेटियों के नाम से परिवार को जाना जाने लगा. महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर तथा जिला प्रशासन हमीरपुर के प्रयासों से जिन बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की थी उनके नाम के नेम प्लेट उनके घरों के बाहर लगाई गई.

गुड्डा गुड्डी बोर्ड का भी रहा अहम योगदान: महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर के प्रयासों से ही पंचायतों में गुड्डा गुड्डी बोर्ड भी स्थापित की गई जिसमें बाल लिंगानुपात के बारे में सूचना को अपडेट किया जाने लगा जिससे जहां एक तरफ लोगों को जागरूक किया गया तो वहीं दूसरी और आंकड़े भी विभाग की तरफ से अपडेट रहने लगे.

वीडियो.

एक बूटा बेटी के नाम: एक बूटा बेटी के नाम के नाम योजनाओं को भी प्रदेश सरकार की तरफ से लागू किया गया था पहले वन विभाग के सहयोग से जिन घरों में बेटी पैदा होती थी उस परिवार को पांच पौधे उपहार स्वरूप दिए जाते थे तथा इनका पौधरोपण भी किया जाता था जबकि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष ऐसे परिवारों को 50 पौधे वितरित करने का निर्णय लिया. सरकार और विभाग के इन प्रयासों का ही नतीजा था कि अंततः बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सार्थक परिणाम हमीरपुर जिले में अब नजर आने लगे हैं.

बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाने लगे हैं लोग: महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी एससी शर्मा कहते हैं कि अब लोगों की सोच में बदलाव होने लगा है दरअसल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लक्ष्य यही था कि लोगों की सोच में बदलाव हो.

हालांकि ऐसा नहीं है कि अब लोगों को बेटों की चाह नहीं है बल्कि इतना अंतर जरूर आया है कि अब बेटियों के जन्म पर भी लोग उत्सव मनाने लगे हैं. बेटियों के जन्म पर जिला प्रशासन की तरफ से भी नवजात बेटियों को उपहार दिए जाते हैं.

आंकड़ों में भी साल दर साल हो रहा सुधार: वहीं, अगर आंकड़ों की बात की जाए तो बाल लिंगानुपात 2015 में हजार लड़कों के मुकाबले 898 लड़कियां पैदा हो रही थी. वहीं, 2016 में यह आंकड़ा 953 था. 2017 में 956 और 2018 में 936, 2019 में 943 और 2020 में यह आंकड़ा 952 पहुंच गया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ही नतीजा था कि अब जहां एक तरफ भ्रूण हत्या जैसी कुरीति भी लगभग जिले में खत्म हो चुकी है और लोगों की सोच में भी बदलाव देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- ये गड्ढा ले सकता है जान! NH-21 पर जड़ोल में सड़क पर पड़ा गड्ढा दे रहा बड़े हादसे को न्योता

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में 2016-17 में शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं. जिले में 2020 में किए गए सर्वे के मुताबिक कुल 229 पंचायतों में से 114 पंचायतों में बाल लिंगानुपात में बेहतर सुधार देखने को मिला है. 114 पंचायतों में बेटों के मुकाबले बेटियों की संख्या 1000 से अधिक पाई गई.

हालांकि 2021 में जिले में पंचायतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान समय में जिले में 248 ग्राम पंचायतें हैं. इतना ही नहीं विकासखंड हमीरपुर की अगर बात की जाए तो यहां पर तो लगभग सभी पंचायतों में इस तरह का लिंगानुपात पिछले कई सालों से देखने को मिल रहा है. यहां तक पहुंचने के लिए हमीरपुर जिले ने खासे से प्रयास किए हैं. खासकर महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर की मेहनत जिले में रंग लाई है बात चाहे लोगों को जागरूक करने की हो या फिर बेटियों को मान सम्मान दिलाने की.

हमीरपुर की शान-बेटियां हैं पहचान: 'हमीरपुर की शान बेटियां हैं पहचान' इस नारे को भी हमीरपुर जिला ने अपने नाम के मुताबिक ही सार्थक किया है. इस नारे के तहत ही हमीरपुर जिले में उन तमाम बेटियों की उपलब्धियों को सराहा गया. जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जिला और प्रदेश का नाम ऊंचा किया है. इस मुहिम के तहत बेटियों के नाम के बोर्ड जिला के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए इन बोर्ड और बैनर पर बेटियों की उपलब्धि और उनके फोटो छापे गए और पंचायत घरों में भी उनके नाम इन बोर्डों में दर्शाए गए.

इतना ही नहीं बल्कि घर की नेम प्लेट में भी बेटियों के नाम से परिवार को जाना जाने लगा. महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर तथा जिला प्रशासन हमीरपुर के प्रयासों से जिन बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की थी उनके नाम के नेम प्लेट उनके घरों के बाहर लगाई गई.

गुड्डा गुड्डी बोर्ड का भी रहा अहम योगदान: महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर के प्रयासों से ही पंचायतों में गुड्डा गुड्डी बोर्ड भी स्थापित की गई जिसमें बाल लिंगानुपात के बारे में सूचना को अपडेट किया जाने लगा जिससे जहां एक तरफ लोगों को जागरूक किया गया तो वहीं दूसरी और आंकड़े भी विभाग की तरफ से अपडेट रहने लगे.

वीडियो.

एक बूटा बेटी के नाम: एक बूटा बेटी के नाम के नाम योजनाओं को भी प्रदेश सरकार की तरफ से लागू किया गया था पहले वन विभाग के सहयोग से जिन घरों में बेटी पैदा होती थी उस परिवार को पांच पौधे उपहार स्वरूप दिए जाते थे तथा इनका पौधरोपण भी किया जाता था जबकि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष ऐसे परिवारों को 50 पौधे वितरित करने का निर्णय लिया. सरकार और विभाग के इन प्रयासों का ही नतीजा था कि अंततः बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सार्थक परिणाम हमीरपुर जिले में अब नजर आने लगे हैं.

बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाने लगे हैं लोग: महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी एससी शर्मा कहते हैं कि अब लोगों की सोच में बदलाव होने लगा है दरअसल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लक्ष्य यही था कि लोगों की सोच में बदलाव हो.

हालांकि ऐसा नहीं है कि अब लोगों को बेटों की चाह नहीं है बल्कि इतना अंतर जरूर आया है कि अब बेटियों के जन्म पर भी लोग उत्सव मनाने लगे हैं. बेटियों के जन्म पर जिला प्रशासन की तरफ से भी नवजात बेटियों को उपहार दिए जाते हैं.

आंकड़ों में भी साल दर साल हो रहा सुधार: वहीं, अगर आंकड़ों की बात की जाए तो बाल लिंगानुपात 2015 में हजार लड़कों के मुकाबले 898 लड़कियां पैदा हो रही थी. वहीं, 2016 में यह आंकड़ा 953 था. 2017 में 956 और 2018 में 936, 2019 में 943 और 2020 में यह आंकड़ा 952 पहुंच गया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ही नतीजा था कि अब जहां एक तरफ भ्रूण हत्या जैसी कुरीति भी लगभग जिले में खत्म हो चुकी है और लोगों की सोच में भी बदलाव देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- ये गड्ढा ले सकता है जान! NH-21 पर जड़ोल में सड़क पर पड़ा गड्ढा दे रहा बड़े हादसे को न्योता

Last Updated : Sep 21, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.