हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की 550वीं जयंती प्रकाशोत्सव के रूप में मनाई गई. हमीरपुर के सिंह सभा गुरुद्वारा में 10 से 12 नवंबर तक अखंड पाठ का भी आयोजन किया गया.
वहीं, सिंह सभा ने 10 से 12 नवंबर तक प्रभातफेरी भी निकाली. सिंह सभा ने गुरु गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर लंगर प्रसाद भी बांटा गया. गुरुद्वारा में आए हुए हजारों की संख्या में आए भक्तों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया.
गुरुद्वारा कमेटी प्रधान प्रकाश सिंह ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी हमीरपुर के गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस प्रकाश उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया. उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने सबसे सच्चा सौदा किया था. उन्होंने कहा कि 'तेरा तेरा करके' हर चीज बांट देने का श्री गुरु नानक देव जी नजरिया जीवन की अहम सीख देता है.