हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोरंज थाना के तहत जाहू बाजार के साथ ही खेतों में बने कुएं में अधर्नग्न हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद (Bhoranj police found dead body in Jahu) हुआ है. मामले में भोरंज थाना पुलिस (Bhoranj Thana Police) ने शव को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान बिलसापुर जिले के घुमारवीं के 39 वर्षीय दीनानाथ के रूप में हुई है. यह व्यक्ति 19 अप्रैल से घर से लापता था.
शव बरामद होने के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस को मिले प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर यह माना जा रहा है कि व्यक्ति की कुएं में डूबने के कारण ही मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे. वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जाहू बाजार के साथ लगते खेतों में सोमवार सुबह जब कुएं का मालिक खेतों में पहुंचा तो कुएं से बदबू आ रही थी. जब व्यक्ति ने कुएं में देखा तो व्यक्ति का शव पानी में दिखाई दिया. कुएं के मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और पंचायत प्रधान को दी.
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम से सम्पर्क किया. फॉरेंसिक टीम के मौक पर पहुंचने के बाद ही शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से कुएं से बाहर निकाला. शव की हालत बेहद खराब होने के कारण पुलिस को शिनाख्त करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मृतक के पिता वेसरी राम ने बताया कि दीनानाथ 19 अप्रैल से घर से लापता था. मृतक की शिनाख्त मृतक की पत्नी और पिता ने की.
वहीं, भोरंज के एसएचओ सूरम सिंह (SHO Bhoranj on found dead body in Jahu ) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जाहू में कुएं में मृतक दीनानाथ का शव मिला है. उसकी पत्नी और पिता के द्वारा शिनाख्त की गई है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम छानबीन में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद होगा.
ये भी पढ़ें: जिया में ब्यास नदी के किनारे युवती का शव बरामद, भूतनाथ पुल से लगाई थी छलांग