भोरंज: उपमंडल भोरंज में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे आए दिन नशे के कारोबारी पुलिस के शिंकजे में फंस रहे हैं. ताजा मामले में भोरंज पुलिस ने डेरा गांव के पास 960 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रमेश चन्द (40) निवासी जिला मंडी और महेश्वर(31) निवासी जिला मंडी गाड़ी में मंडी से हमीरपुर की ओर जा रहे थे. पुलिस ने डेरा गांव के पास नाके के दौरान गाड़ी की चेकिंग में 946 ग्राम चरस बरामद की है. भोरंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है.
भोरंज एसएचओ सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायलय में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः नूरपुर में कोरोना के 34 नए मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 125