भोरंज/हमीरपुरः जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के सदर थाना की जाहू चौकी प्रभारी राजीव लखनपाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने 11 फरवरी 2020 के मादक द्रव्य के आरोपी उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार 11 फरवरी 2020 को दर्ज धारा 18 और 20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध नं 40/20 में एक आरोपी, एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार हो गया था.
कोर्ट में किया जाएगा पेश
जाहू चौकी प्रभारी राजीव लखनपाल की अगुवाई में पुलिस की टीम ने पवन कुमार पुत्र चतरू राम, तहसील पधर, जिला मंडी, आयु 36 साल को 29 दिसम्बर 2020 को गिरफ्तार करने में सफल रही है. इस मामले में शामिल एनडीपीएस की मात्रा 37.9 किलोग्राम मादक पदार्थ है. केस के पंजीकरण के समय यह बरामद किया गया था. आरोपी को आगे की रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.
उधर, इस बारे में भोरंज पुलिस थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने मादक पदार्थ के मामले में उद्घोषित अपराधी को पकड़ने की पुष्टि की है और अब उसे आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- साल 2020: देवभूमि हिमाचल ने खोए राजनीति और अधिकारी स्तर के कई अनमोल हीरे