हमीरपुरः कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन और प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. कोरोना संकट के चलते, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी दिन-रात अपने सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने 'कोरोना वॉरियर्स' का आभार व्यक्त किया है.
भोरंज सिविल अस्पताल भोरंज के बीएमओ ललित कालिया का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी अगुवाई में भोरंज में स्वास्थ्य विभाग अच्छा कार्य कर रहा है. उन्होंने बीजेपी नेता देशराज शर्मा की अध्यक्षता में हस्ताक्षरित धन्यवाद पत्र बीएमओ ललित कालिया को सौंपा.
इसके उपरांत पुलिस स्टेशन भोरंज पहुंचकर उन्होंन पुलिसकर्मियों का भी आभार जताया. विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि भोरंज के नागरिक धारा 144 की अनुपालना करते हुए व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने घरों में रहकर के प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.