बड़सर: जनता के लिए विकास और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के दावों में कितनी सच्चाई है, इसका अंदाजा विकास खण्ड बिझड़ी मुख्यालय की बदहाल व्यवस्था से लगाया जा सकता है. घरों का गन्दा पानी की वजह से सड़क की हालत खराब हो गई है. जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.
स्किड होकर घायल हो रहे बाइकसवार
मरम्मत के नाम पर सड़क पर डाली गई कंक्रीट के ऊपर बारिश और गन्दा पानी कीचड़ के रूप में तब्दील हो चुका है. जिससे दोपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं. सोमवार एक दोपहिया चालक महिला और बच्चा अचानक सड़क पर गिर गए. हालांकि गनीमत ये रही कि किसी भी सवार को कोई गम्भीर चोट नहीं लगी. यह पहला मामला नहीं है कि जब कोई घायल हुआ है. आए दिन ऐसी घटना सुनने और देखने को मिल रही है. लेकिन जिम्मेदार विभाग इस और कोई कदम उठाने का नाम नहीं ले रहा है.
नहीं पूरा हो पाया मरम्मत का काम
बताते चलें कि पिछले लगभग 2 वर्षों से इस सड़क को 14 करोड़ की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है. इस काम को मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाना था लेकिन अब तक कोरोना काल के दौरान ये काम पूरा नहीं हो पाया है. फिसलन और अधूरी सड़क के कारण लोग परेशान हैं. गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है, पीडब्ल्यूडी और प्रशासन इस समस्या का कोई ठोस हल नहीं निकाल सके हैं.
ध्यान में है मामला
सड़क का खस्ता हालत पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अनिल शर्मा का कहना है कि सड़कों पर बह रहे गंदे पानी की वजह से फिसलन बढ़ गई है. स्थानीय पंचायत, विकास खण्ड अधिकारी और एसडीएम बड़सर के ध्यान में यह मामला लाया जा चुका है. जल्द ही उचित कदम उठाया जाएगा.