हमीरपुर/दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने भारत यात्रा के दौरान केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों और निवेश बढ़ाने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री श्री टोनी एबॉट के भारत आगमन पर अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न राजनैतिक दलों के सांसद और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसी बीच सांसद किशन कपूर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक अहम साझेदार देश हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों व उनकी विदेश नीति के चलते हमारे संबंधों को ओर मजबूती मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस बदलते वैश्विक परिदृश्य में उनका भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार, निवेश और द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक बढ़ाने में अहम भूमिका रहने वाली है.