हमीरपुरः जिला हमीरपुर के सुजानपुर बस स्टैंड पर रेहड़ी फड़ी धारकों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. प्रशासन ने सभी दुकानदारों के खोखो को पक्का करने की योजना तैयार कर दी है. वहीं, इस योजना के साथ-साथ यहां खोखे कैसे बनेंगे कितनी राशि में बनेंगे, प्रथम चरण में कितने खोखे बनाए जाएंगे, इस संबंध में तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही खोखे बनाने का प्रारूप तैयार कर एक्सईएन टौणी देवी से स्वीकृति भी ले ली गई है.
वहीं, उपमंडल अधिकारी सुजानपुर ने बताया कि करीब 61 लाख रुपये से यहां ये खोखे बनाए जाएंगे. प्रथम चरण में सिर्फ 40 खोखो को पक्का करने की सुविधा मिलेगी. अधिकारी की मानें तो जिस स्थान पर यह खोखे बनाए जाएंगे, उसकी भूमि स्थानांतरण का कार्य पहले ही हो चुका है. बजट का प्रावधान होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि खोखो को इस तरह से तैयार किया जाएगा. जिससे कि दुकानदार बिजली पानी की सुविधा अपने स्तर पर ले सकता है.
वहीं, सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेक्टा ने बताया कि खोखे बनाने का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. जिला प्रशासन के साथ बजट पर चर्चा करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने लोगों से सहयोग की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें: पांवटा की कफोटा सड़क बहा रही अपनी बदहाली पर आंसू, PWD सो रहा चैन की नींद