ETV Bharat / city

रेहड़ी फड़ी धारकों के अब आएंगे 'अच्छे दिन', प्रशासन ने खोखे को पक्का करने का लिया फैसला - सुजानपुर बस स्टैंड पर रेहड़ी फड़ी दुकान

सुजानपुर के बस स्टैंड पर लगी रेहड़ी फड़ी की 40 दुकानों को 61 लाख की लागत से पक्का करेगा प्रशासन

Administration will ensure 40 shops
सुजानपुर बस स्टैंड
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 12:09 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के सुजानपुर बस स्टैंड पर रेहड़ी फड़ी धारकों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. प्रशासन ने सभी दुकानदारों के खोखो को पक्का करने की योजना तैयार कर दी है. वहीं, इस योजना के साथ-साथ यहां खोखे कैसे बनेंगे कितनी राशि में बनेंगे, प्रथम चरण में कितने खोखे बनाए जाएंगे, इस संबंध में तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही खोखे बनाने का प्रारूप तैयार कर एक्सईएन टौणी देवी से स्वीकृति भी ले ली गई है.

वहीं, उपमंडल अधिकारी सुजानपुर ने बताया कि करीब 61 लाख रुपये से यहां ये खोखे बनाए जाएंगे. प्रथम चरण में सिर्फ 40 खोखो को पक्का करने की सुविधा मिलेगी. अधिकारी की मानें तो जिस स्थान पर यह खोखे बनाए जाएंगे, उसकी भूमि स्थानांतरण का कार्य पहले ही हो चुका है. बजट का प्रावधान होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि खोखो को इस तरह से तैयार किया जाएगा. जिससे कि दुकानदार बिजली पानी की सुविधा अपने स्तर पर ले सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेक्टा ने बताया कि खोखे बनाने का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. जिला प्रशासन के साथ बजट पर चर्चा करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने लोगों से सहयोग की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: पांवटा की कफोटा सड़क बहा रही अपनी बदहाली पर आंसू, PWD सो रहा चैन की नींद

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के सुजानपुर बस स्टैंड पर रेहड़ी फड़ी धारकों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. प्रशासन ने सभी दुकानदारों के खोखो को पक्का करने की योजना तैयार कर दी है. वहीं, इस योजना के साथ-साथ यहां खोखे कैसे बनेंगे कितनी राशि में बनेंगे, प्रथम चरण में कितने खोखे बनाए जाएंगे, इस संबंध में तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही खोखे बनाने का प्रारूप तैयार कर एक्सईएन टौणी देवी से स्वीकृति भी ले ली गई है.

वहीं, उपमंडल अधिकारी सुजानपुर ने बताया कि करीब 61 लाख रुपये से यहां ये खोखे बनाए जाएंगे. प्रथम चरण में सिर्फ 40 खोखो को पक्का करने की सुविधा मिलेगी. अधिकारी की मानें तो जिस स्थान पर यह खोखे बनाए जाएंगे, उसकी भूमि स्थानांतरण का कार्य पहले ही हो चुका है. बजट का प्रावधान होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि खोखो को इस तरह से तैयार किया जाएगा. जिससे कि दुकानदार बिजली पानी की सुविधा अपने स्तर पर ले सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेक्टा ने बताया कि खोखे बनाने का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. जिला प्रशासन के साथ बजट पर चर्चा करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने लोगों से सहयोग की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: पांवटा की कफोटा सड़क बहा रही अपनी बदहाली पर आंसू, PWD सो रहा चैन की नींद

Intro:सुजानपुर बस स्टैंड पर दुकानदारी करने वाले रेहड़ी फड़ी धारकों के अच्छे दिन, सुजानपुर प्रशासन ने पक्के खोखों में तब्दील करने के लिए योजना तैयार कर ली
barsar hamirpur
सुजानपुर बस स्टैंड पर दुकानदारी करने वाले रेहड़ी फड़ी धारकों के अच्छे दिन आने वाले हैं। सुजानपुर प्रशासन ने इनकी दुकानदारी वाले स्थान को पक्के खोखों में तब्दील करने के लिए योजना तैयार कर ली है। इस योजना के साथ-साथ यहां खोखे कैसे बनेंगे कितनी राशि में बनेंगे, प्रथम चरण में कितने खोखे बनाए जाएंगे, इस संबंध में तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही खोखे बनाने का प्रारूप तैयार कर एक्सईएन टौणी देवी से स्वीकृति भी ले ली गई है।Body:शीघ्र बजट का प्रावधान होते ही शहर में पक्के खोखे बनाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। बजट का प्रावधान करने के लिए सुजानपुर उपमंडल अधिकारी अपने स्तर पर जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य लोगों के संपर्क में हैं। उपमंडल अधिकारी सुजानपुर ने बताया कि करीब 61 लाख रुपये से यह खोखे बनाए जाएंगे। प्रथम चरण के तहत लाइसेंस धारकों को पक्के खोखों की सुविधा मिलेगी जिनकी संख्या करीब 40 है। अधिकारी की मानें तो जिस स्थान पर यह खोखे बनाए जाएंगे, उसकी भूमि स्थानांतरण का कार्य पहले हो चुका है। बजट का प्रावधान होते ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। अधिकारी ने बताया खोखे इस प्रारूप में बनाकर कर दिए जाएंगे, जिनमें खोखा धारक बिजली पानी की सुविधा अपने स्तर पर ले सकता है।
Conclusion:वहीं, सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेक्टा ने बताया कि खोखे बनाने का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। जिला प्रशासन के साथ बजट पर चर्चा करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.