ETV Bharat / city

ABVP हमीरपुर का जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, उठाई ये मांगें - हमीरपुर का जयराम सरकार

एबीवीपी हमीरपुर ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के जोरदान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. रिषद की हमीरपुर इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से तकनीकी विश्वविद्यालय के किसी भी विभाग में नियमित नियुक्तियां नहीं की गई हैं. इस मांग को लगभग 2 साल से उठाया जा रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसे लेकर एबीवीपी ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ABVP Hamirpur Protest
ABVP Hamirpur Protest
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 4:05 PM IST

हमीरपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हमीरपुर इकाई ने शुक्रवार को गांधी चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में नियमित स्टाफ नियुक्त करने की मांग उठाई और केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला को लेकर हो रही राजनीति के खिलाफ भी आवाज बुलंद की.

विद्यार्थी परिषद की हमीरपुर इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आज प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की लंबित मांगों को लेकर किया गया है. पिछले लंबे समय से तकनीकी विश्वविद्यालय के किसी भी विभाग में नियमित नियुक्तियां नहीं की गई हैं. इस मांग को लगभग 2 साल से उठाया जा रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसे लेकर एबीवीपी ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

वीडियो.

एबीवीप का कहना है कि प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द स्थाई नियुक्तियां करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि आज यह धरना फिलहाल जिला स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन यदि इन मांगों को पूरा न किया गया तो प्रदेश स्तर पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एचपीटीयू की मांगों को लेकर अब विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ेगी.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान प्रदेश सरकार निकम्मी साबित हो रही है. सत्ता में आने से पहले नेताओं ने वादे किए कि छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाएगा, लेकिन 5 साल होने को है. अभी तक इस मांगो को पूरा नहीं किया गया है. केंद्रीय विश्वविद्यालय हमीरपुर की अगर बात की जाए तो इसे कांग्रेस और भाजपा ने राजनीति का अड्डा बनाया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अब पीछे नहीं हटेगी. सरकार को जल्द से जल्द विद्यार्थी हित में इन मागों को पूरा करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- शहीद कैप्टन मृदुल स्मारक चौक का गेट क्षतिग्रस्त, NSUI ने जताई नाराजगी

ये भी पढ़ें- जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

हमीरपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हमीरपुर इकाई ने शुक्रवार को गांधी चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में नियमित स्टाफ नियुक्त करने की मांग उठाई और केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला को लेकर हो रही राजनीति के खिलाफ भी आवाज बुलंद की.

विद्यार्थी परिषद की हमीरपुर इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आज प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की लंबित मांगों को लेकर किया गया है. पिछले लंबे समय से तकनीकी विश्वविद्यालय के किसी भी विभाग में नियमित नियुक्तियां नहीं की गई हैं. इस मांग को लगभग 2 साल से उठाया जा रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसे लेकर एबीवीपी ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

वीडियो.

एबीवीप का कहना है कि प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द स्थाई नियुक्तियां करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि आज यह धरना फिलहाल जिला स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन यदि इन मांगों को पूरा न किया गया तो प्रदेश स्तर पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एचपीटीयू की मांगों को लेकर अब विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ेगी.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान प्रदेश सरकार निकम्मी साबित हो रही है. सत्ता में आने से पहले नेताओं ने वादे किए कि छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाएगा, लेकिन 5 साल होने को है. अभी तक इस मांगो को पूरा नहीं किया गया है. केंद्रीय विश्वविद्यालय हमीरपुर की अगर बात की जाए तो इसे कांग्रेस और भाजपा ने राजनीति का अड्डा बनाया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अब पीछे नहीं हटेगी. सरकार को जल्द से जल्द विद्यार्थी हित में इन मागों को पूरा करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- शहीद कैप्टन मृदुल स्मारक चौक का गेट क्षतिग्रस्त, NSUI ने जताई नाराजगी

ये भी पढ़ें- जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.