हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सदर थाना में एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह वर्ष 2006-07 में पंजाब में निजी कंपनी में नौकरी करती थी. उस दौरान आरोपी उसके संपर्क में आया और उसने महिला को शादी का झांसा देकर एक मंदिर में फर्जी शादी कर ली. इसके बाद महिला की उसके साथ एक बेटी हुई.
जब महिला ने आरोपी को अधिकारिक रूप से शादी करने को कहा तो उसने इंकार कर दिया. जब पीड़िता ने आरोपी से बेटी के जन्म के बाद कोर्ट मैरिज करने को कहा तो वो उसे टालता रहा और बाद में शादी करने से मना कर दिया. आरोपी कपूरथला का रहने वाला है.
पीड़िता ने ये शिकायत महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित महिला तलाकशुदा है और आरोपी के साथ संपर्क में आने पर उसने मंदिर में उसके साथ शादी की थी. महिला ने इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.