ETV Bharat / city

हमीरपुर में स्कूल खुलने के बाद भी नहीं दिख रहा उत्साह, 37 फीसदी छात्र नहीं अनुपस्थित

एजुकेशन हब हमीरपुर में स्कूल खुलने के बाद 37 फीसदी छात्र अभी भी स्कूल आने से परहेज कर रहे हैं. मंगलवार को उच्च शिक्षा उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक स्कूल खुलने के बाद 63 प्रतिशत ही विद्यार्थी पहुंचे. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि छात्रों के परिजनों से संपर्क कर संख्या में इजाफा करने का प्रयास किया जा रहा है.

हमीरपुर
हमीरपुर
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 6:36 PM IST

हमीरपुर: एजुकेशन हब(Education Hub) कहे जाने वाले जिला हमीरपुर में दसवीं से बारहवीं तक कक्षाएं खुलने के बाद कहीं विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा, तो कहीं अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से अभी भी हिचकिचा रहे हैं. उच्च शिक्षा उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र(Dilbar Jeet Chandra, Deputy Director of Higher Education) ने मंगलवार को 3 स्कूलों का दौरा किया.

औचक निरीक्षण ( surprise check)के दौरान महामारी कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्थाओं को भी जांचा गया. विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2 दिन में 63 प्रतिशत बच्चे अभी तक स्कूल पहुंचे हैं, जबकि 37 प्रतिशत बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. उच्च शिक्षा उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र ने बताया कि जो बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे, उनको हर घर पाठशाला के तहत ऑनलाइन(Online) पढ़ाया जा रहा है. बच्चों में स्कूलों में कक्षाएं शुरू होने पर खासा उत्साह देखने को मिला.

वीडियो

उन्होंने कहा कि अभिभावकों के साथ लगातार शिक्षक संपर्क कर रहे हैं. जल्द ही स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) को देखते हुए सारी तैयारियां स्कूलों में की गई है. बता दें कि कुछ दिनों में यदि कोरोना के मामलों बढ़ोतरी नहीं होती है तो स्कूलों में पढ़ाई नियमित तौर पर पहले जैसी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:डराना अग्निहोत्री का काम, मेरी प्रवृत्ति अधिकारियों को समझाना: सुक्खू

हमीरपुर: एजुकेशन हब(Education Hub) कहे जाने वाले जिला हमीरपुर में दसवीं से बारहवीं तक कक्षाएं खुलने के बाद कहीं विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा, तो कहीं अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से अभी भी हिचकिचा रहे हैं. उच्च शिक्षा उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र(Dilbar Jeet Chandra, Deputy Director of Higher Education) ने मंगलवार को 3 स्कूलों का दौरा किया.

औचक निरीक्षण ( surprise check)के दौरान महामारी कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्थाओं को भी जांचा गया. विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2 दिन में 63 प्रतिशत बच्चे अभी तक स्कूल पहुंचे हैं, जबकि 37 प्रतिशत बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. उच्च शिक्षा उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र ने बताया कि जो बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे, उनको हर घर पाठशाला के तहत ऑनलाइन(Online) पढ़ाया जा रहा है. बच्चों में स्कूलों में कक्षाएं शुरू होने पर खासा उत्साह देखने को मिला.

वीडियो

उन्होंने कहा कि अभिभावकों के साथ लगातार शिक्षक संपर्क कर रहे हैं. जल्द ही स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) को देखते हुए सारी तैयारियां स्कूलों में की गई है. बता दें कि कुछ दिनों में यदि कोरोना के मामलों बढ़ोतरी नहीं होती है तो स्कूलों में पढ़ाई नियमित तौर पर पहले जैसी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:डराना अग्निहोत्री का काम, मेरी प्रवृत्ति अधिकारियों को समझाना: सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.