हमीरपुर: जिला में आयुर्वेदिक चिकित्सक और नौ पुलिस कर्मचारियों सहित कुल 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी लोग पहले ही होम क्वारंटाइन में रखे गए थे. बुधवार देर रात को मिली रिपोर्ट के अनुसार इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, तीन लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित पाए गए 9 पुलिस कर्मचारियों में 30 वर्षीय महिला भी शामिल है. संक्रमित व्यक्ति के साथ प्राथमिक संपर्क में आने के कारण समताना क्षेत्र के गांव संघारी के छह लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं, जिसमें से 42 वर्षीय व्यक्ति, 39 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय लड़का, 55 वर्षीय व्यक्ति, 63 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय लड़की शामिल है. वहीं, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव बडितर में हरिद्वार से आए 29 वर्षीय व्यक्ति और हरिद्वार से लौटे मुंडखर के गांव समकड़ी के 22 युवक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है.
इसके अलावा बद्दी से लौटा भोरंज उपमंडल के गांव बलोखर का 40 वर्षीय व्यक्ति, भटिंडा से आई गांव झनिक्कर की 35 वर्षीय महिला, जालंधर से आया टौणी देवी के गांव छत्रैल का 37 वर्षीय व्यक्ति और बिहार से आया 24 वर्षीय कामगार भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इनके अलावा गांव मैहरे के 41 वर्षीय व्यक्ति और गलोड़ के गांव बुढवीं के 32 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ हुए 3 लोगों में हमीरपुर तहसील के गांव ललीण की 29 वर्षीय महिला, गांव दुधन का 28 वर्षीय व्यक्ति और टौणी देवी तहसील के गांव पटनौण का 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे.
ये भी पढ़ें: जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को IGMC से मिली छुट्टी, होंगे होम क्वावारंटइन