ETV Bharat / city

हमीरपुर में 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, 17 हुए स्वस्थ - हमीरपुर में नए पॉजिटिव मामले

हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला में 10 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने खबर की पुष्टि की है.

10 new corona positive cases in hamirpur district
कोरोना पॉजिटिव मामले
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 2:35 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, जिला में 10 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 17 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने खबर की पुष्टि की है.

मामले की जानकारी देते हुए डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित पाए गए 10 लोगों में से तीन के सैंपल मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से लिए गए थे. इनमें 55 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय युवक शामिल है.

बड़सर के की 27 वर्षीय महिला और बद्दी से गृह संगरोध में रह रही बड़सर भकरेड़ी की 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जाहू में 28 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. नादौन में उत्तर प्रदेश से आए 42 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय युवती पॉजीटिव पाई गई हैं. इन्हें गृह संगरोध में रखा गया था. साथ ही नादौन के अमरोह में लुधियाणा से आई 63 वर्षीय और लुधियाणा से ही लौटी चबूतरा की 34 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ये दोनों महिलाएं भी गृह संगरोध में रखी गई थीं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ हुए 17 लोगों में ककड़ियार क्षेत्र के गांव नौघी के 6 लोग 29 वर्षीय व्यक्ति, 37 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय, 53 वर्षीय महिला और 57 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.

बोहणी क्षेत्र के गांव गुडवीं के तीन लोगों 60 वर्षीय महिला, 7 वर्षीय बच्चे और 13 वर्षीय लड़के ने भी कोरोना की जंग जीत ली है. धनेटा क्षेत्र के गांव घलोल का 32 वर्षीय व्यक्ति और बिझड़ी तहसील के गांव घोड़ी की 60 वर्षीय महिला की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

डुग्घा क्षेत्र के गांव पंजाली का 37 वर्षीय व्यक्ति और भिड़ा क्षेत्र के गांव कल्लर का 45 वर्षीय व्यक्ति भी स्वस्थ पाया गया है. इसके अलावा जंदड़ू क्षेत्र के गांव थान टिक्कर में आए 24, 21, 23 और 18 वर्षीय चार युवकों की फॉलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थपित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे. अब इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, जिला में 10 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 17 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने खबर की पुष्टि की है.

मामले की जानकारी देते हुए डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित पाए गए 10 लोगों में से तीन के सैंपल मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से लिए गए थे. इनमें 55 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय युवक शामिल है.

बड़सर के की 27 वर्षीय महिला और बद्दी से गृह संगरोध में रह रही बड़सर भकरेड़ी की 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जाहू में 28 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. नादौन में उत्तर प्रदेश से आए 42 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय युवती पॉजीटिव पाई गई हैं. इन्हें गृह संगरोध में रखा गया था. साथ ही नादौन के अमरोह में लुधियाणा से आई 63 वर्षीय और लुधियाणा से ही लौटी चबूतरा की 34 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ये दोनों महिलाएं भी गृह संगरोध में रखी गई थीं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ हुए 17 लोगों में ककड़ियार क्षेत्र के गांव नौघी के 6 लोग 29 वर्षीय व्यक्ति, 37 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय, 53 वर्षीय महिला और 57 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.

बोहणी क्षेत्र के गांव गुडवीं के तीन लोगों 60 वर्षीय महिला, 7 वर्षीय बच्चे और 13 वर्षीय लड़के ने भी कोरोना की जंग जीत ली है. धनेटा क्षेत्र के गांव घलोल का 32 वर्षीय व्यक्ति और बिझड़ी तहसील के गांव घोड़ी की 60 वर्षीय महिला की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

डुग्घा क्षेत्र के गांव पंजाली का 37 वर्षीय व्यक्ति और भिड़ा क्षेत्र के गांव कल्लर का 45 वर्षीय व्यक्ति भी स्वस्थ पाया गया है. इसके अलावा जंदड़ू क्षेत्र के गांव थान टिक्कर में आए 24, 21, 23 और 18 वर्षीय चार युवकों की फॉलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थपित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे. अब इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.