ETV Bharat / city

HRTC की बसों में किराए में महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट, लेकिन Interstate रूटों पर नहीं मिलेगी सुविधा - महिलाओं का किराया 50 फीसदी

हिमाचल में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी (concession to women in HRTC bus) छूट दी जा रही हो, लेकिन कई ऐसे रूट हैं जिनमें महिलाओं को किराए में छूट नहीं मिलेगी. बात करें धर्मशाला डिपो की तो डिपो के 108 रूट हैं. 108 रूटों में से 36 रूट आउट ऑफ स्टेट और 72 रूट जोकि इंटर स्टेट के हैं. धर्मशाला डिपो के 108 रूटों में केवल 72 रूटों पर ही हिमाचल की महिलाएं सरकार की 'नारी को नमन' योजना का लाभ उठा सकती हैं.

concession to women in HRTC bus
फोटो.
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 7:06 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश सरकार द्वारा भले ही हिमाचल में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट दी जा रही हो, लेकिन कई ऐसे रूट हैं जिनमें महिलाओं को किराए में छूट नहीं मिलेगी. धर्मशाला की अगर बात करें तो 36 रूट ऐसे हैं जिनमें महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी छूट नहीं मिलेगी. परिवहन निगम अधिकारियों की मानें तो धर्मशाला डिपो के 108 रूट हैं. 108 रूटों में से 36 रूट आउट ऑफ स्टेट और 72 रूट जोकि इंटर स्टेट के हैं. धर्मशाला डिपो के 108 रूटों में केवल 72 रूटों पर ही हिमाचल की महिलाएं सरकार की 'नारी को नमन' योजना का लाभ उठा सकती हैं.

बता दें कि 1 जुलाई से प्रदेश (concession to women in HRTC bus) के मुख्यमंत्री जयराम ने धर्मशाला बस अड्डे से बस को हरी झंडी दिखाकर उक्त योजना का शुभारंभ किया था. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा था कि हिमाचल की बसें हिमाचल से बाहर भी जाती हैं तो क्या उनमें भी महिलाओं को किराए में छूट मिलेगी? महिलाओं के इस प्रश्न को हल करते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर बस धर्मशाला से पठानकोट के लिए जा रही है तो उसमें महिलाओं को 50 फीसदी छूट का प्रावधान नहीं होगा.

वीडियो.

एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन कुमार (50 percent discount to women in hrtc buses) का कहना है कि अधिकतर महिलाओं को जानकारी नहीं है कि एचआरटीसी के किन-किन रूटों पर उन्हें किराए में छूट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला से हरिद्वार, दिल्ली, लुधियाना, धर्मशाला से होशियारपुर, पठानकोट, उदमपुर, देहरादून, धर्मशाला से कालका, अनूपगढ़, अमृतसर से मनाली व धर्मशाला से शिमला जो चंडीगढ़ होकर बसें जाती हैं. उक्त इन सभी रूटों पर महिलाओं को 50 फीसदी किराये में छूट नहीं मिलेगी. इसके अलावा अन्य रूटों पर महिलाएं किराए में छूट का फायदा उठा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Cloud Burst in Kullu: गड़सा घाटी के शिला नाला में फटा बादल, खेतों को हुआ नुकसान

धर्मशाला: प्रदेश सरकार द्वारा भले ही हिमाचल में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट दी जा रही हो, लेकिन कई ऐसे रूट हैं जिनमें महिलाओं को किराए में छूट नहीं मिलेगी. धर्मशाला की अगर बात करें तो 36 रूट ऐसे हैं जिनमें महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी छूट नहीं मिलेगी. परिवहन निगम अधिकारियों की मानें तो धर्मशाला डिपो के 108 रूट हैं. 108 रूटों में से 36 रूट आउट ऑफ स्टेट और 72 रूट जोकि इंटर स्टेट के हैं. धर्मशाला डिपो के 108 रूटों में केवल 72 रूटों पर ही हिमाचल की महिलाएं सरकार की 'नारी को नमन' योजना का लाभ उठा सकती हैं.

बता दें कि 1 जुलाई से प्रदेश (concession to women in HRTC bus) के मुख्यमंत्री जयराम ने धर्मशाला बस अड्डे से बस को हरी झंडी दिखाकर उक्त योजना का शुभारंभ किया था. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा था कि हिमाचल की बसें हिमाचल से बाहर भी जाती हैं तो क्या उनमें भी महिलाओं को किराए में छूट मिलेगी? महिलाओं के इस प्रश्न को हल करते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर बस धर्मशाला से पठानकोट के लिए जा रही है तो उसमें महिलाओं को 50 फीसदी छूट का प्रावधान नहीं होगा.

वीडियो.

एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन कुमार (50 percent discount to women in hrtc buses) का कहना है कि अधिकतर महिलाओं को जानकारी नहीं है कि एचआरटीसी के किन-किन रूटों पर उन्हें किराए में छूट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला से हरिद्वार, दिल्ली, लुधियाना, धर्मशाला से होशियारपुर, पठानकोट, उदमपुर, देहरादून, धर्मशाला से कालका, अनूपगढ़, अमृतसर से मनाली व धर्मशाला से शिमला जो चंडीगढ़ होकर बसें जाती हैं. उक्त इन सभी रूटों पर महिलाओं को 50 फीसदी किराये में छूट नहीं मिलेगी. इसके अलावा अन्य रूटों पर महिलाएं किराए में छूट का फायदा उठा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Cloud Burst in Kullu: गड़सा घाटी के शिला नाला में फटा बादल, खेतों को हुआ नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.