पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ विद्यालयों में नए भवनों एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित बनाया गया है. विपिन परमार ने मंगलवार को सुलह हलके (development works in Sullah Assembly Constituency) की ग्राम पंचायत क्यारवां में 1 करोड़ 15 लाख से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन (Bhoomi Pujan at Kyarwan Panchayat ) करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित भी किया. विपिन परमार ने तमिलनाडु के कुन्नू में हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter crashes in coonoor tamil nadu ) में शहीद सीडीएस बिपिन रावत और इनकी धर्मपत्नी, इनके निजी सुरक्षा अधिकारी जयसिंहपुर उपमंडल के अप्पर ठेहड़ू के निवासी शहीद लांस नायक विवेक कुमार तथा इस दुर्घटना में शहीद अन्य भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर दुख जताया और इसे देश के अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को नजदीक से समझने और जानने के लिए सुलाह के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने जमा एक और दो कक्षाओं के छात्रों को विधान सभा की करवाई दिखाने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि लगभग 800 बच्चों ने शीतकालीन सत्र की कार्यवाही तपोवन विधानसभा परिसर में देखी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी स्कूलों का वे स्वयं दौरा कर छात्रों से लोकतांत्रिक प्रणाली और बच्चों के भविष्य की योजनाओं के बारे उनके साथ बैठकर संवाद करेंगे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का समान और समग्र विकास संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि योजनाएं पूरे समाज को ध्यान में रखकर सर्वसमाज के हित के लिए बनाई जा रहा है और इनका सीधा लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्यणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा.
विपिन परमार ने कहा कि जल जीवन मिशन (Vipin Parmar on Jal Jeevan mission) में उठाऊ पेयजल योजना क्यारवां-चौकीजोना पर 3 करोड़ 85 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इसमें 14 गांव के हजारों लोगों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि क्यारवां-चौकीजोना पेयजल योजना की वितरण प्रणाली के सुधार के लिए भी नाबार्ड में 1 करोड़ 15 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं और इससे इन क्षेत्रों की सभी पुरानी पाइपों को बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्यारवां स्कूल को भी मुख्य सड़क से जोड़ने के लिये साढ़े 5 लाख से जीप योग्य सड़क मार्ग बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: मंडी में पीएम मोदी की रैली में जुटेंगे एक लाख कार्यकर्ता, हिमाचल वासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात: CM
उन्होंने कहा कि क्यारवां नोरा-सड़क, क्यारवां-पनहार, नोरा-थालियाल, नोरा-बलोटा, दनई-डगेरा, पनहार-बछवाई, सड़कों की टारिंग कार्य पर 1 करोड़ 64 लाख रुपए व्यय किए गए हैं, जबकि पशु औषधालय क्यारवां (Veterinary Dispensary Kyarwan) के निर्माण पर 15 लाख, रेन शेल्टर के निर्माण पर साढ़े 3 लाख और इस क्षेत्र की विभिन्न सम्पर्क सड़कों के निर्माण पर भी 30 लाख से अधिक राशि व्यय की गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों हितैषी सरकार है. समय समय पर कर्मचारियों को सभी प्रकार के लाभ दिए जाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में छठे वेतन आयोग (6th pay commission in Himachal) की सिफारिशों को भी जनवरी 2022 से लागू कर दिया गया है और इसमें सभी को लगभग 15 प्रतिशत वेतन में वृद्धि का लाभ प्राप्त होगा.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय के मेधावी छात्रों और विद्यालय भवन के निर्माण के लिये जमीन देने वाले बलवीर राठौर को सम्मानित भी किया. विधान सभा अध्यक्ष ने 21 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से लगभग 3 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक भी वितरित किए. उन्होंने स्कूल के छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिए 10 हजार और कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला मंडलों को 11-11 हजार देने की घोषणा की. इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदिता भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की.
ये भी पढ़ें: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी: जेष्ठ मंगलवार को जम्मू कश्मीर से आए श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में नवाया शीश