ETV Bharat / city

विपिन सिंह परमार ने बारी पंचायत में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण, जनता को मिलेंगी ये सुविधाएं - Jal Jeevan Mission in Himachal

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार शुक्रवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान विपिन परमार ने ग्राम पंचायत बारी के आरठ में 11 लाख से बने सामुदायिक भवन (community building in Bari Panchayat) का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब विकास भाषणों में नहीं धरातल पर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission in Himachal) के अंतर्गत पेयजल योजना बड़घवार,आरठ, चन्जेहड़, सिहौल, भवारना खास पर 394.96 लाख व्यय किए जा रहे हैं.

Assembly Speaker on Sullah tour
सुलह दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष.
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:08 PM IST

पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह हलके (Sulh assembly constituency) की ग्राम पंचायत बारी के आरठ में 11 लाख से बने सामुदायिक भवन ( community building in Bari Panchayat ) का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को सुंदर भवन की बधाई देते हुए कहा कि सामुदायिक भवन बनने से यहां सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन करने में सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission in Himachal) के अंतर्गत पेयजल योजना बड़घवार,आरठ, चन्जेहड़, सिहौल, भवारना खास पर 394.96 लाख व्यय किए जा रहे हैं. इस योजन के तहत चार ओवर हेड टैंक का निर्माण हो चुका है, जबकि दो ट्यूबवेल लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लगभग 22 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र (Vipin Singh Parmar visit ) में किसानों को राहत देने और उन्हें समृद्ध करने के लिये मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना में किसानों को 5 करोड़ रुपए बाड़बंदी के लिए अनुदान के रूप में उप्लब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को बीज उपलब्ध करवाने पर इस वर्ष 22 लाख का अनुदान दिया गया है. कृषि उपकरणों जिनमें पावर बीडर और ट्रैक्टर इत्यादि पर 20 लाख का अनुदान दिया गया है. इसके अलावा 1 हजार से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित करने के लिये प्रशिक्षण दिया गया है.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि अब विकास भाषणों में नहीं धरातल पर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि जो हुआ है उसका प्रचार करें जो शेष है उसके लिए इंताजर करें. उसे प्राथमिकता के आधार करने के लिए बचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की सरकार है और जनता के लिए ही सरकार है और ग्रामीण विकास के लिये समर्पित सरकार है.

इस अवसर पर आरठ निवासी 10 वर्षीय मानवी ने कार्यक्रम के दौरान अपनी माता कामिनी और पिता गोवर्धन सिंह परिजनों के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से भेंट (Assembly Speaker on Sullah tour) की. मानवी के परिजनों ने बेटी के कॉकलियर इंप्लांट करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार का आभार प्रकट किया. इसी पंचायत के निवासी रमेश कुमार ने भी घुटने बदलने के लिए सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला, हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स में छूट

इस दौरान विपिन परमार ने कहा कि उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की तरह हिमकेयर योजना (Himcare Scheme in Himachal) प्रदेश सरकार ने आरंभ की. इस योजना में लाखों को लोगों को 5 लाख तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है. उन्होंने जरूरतमंद लोगों की सहायता ही ईश्वर की सच्ची सेवा है और इसी को ध्यान में रखकर लाइलाज बीमारी से ग्रसित बीमारी लोगों के 3000 हजार रुपए प्रति माह सहायता के लिए सहारा योजना की शुरुआत की गई है.

विपिन परमार ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सेवा में लाभ के मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद करने के अतिरिक्त लाखों लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को जुगेहड़ निवासी कुलदीप कुमार को स्वास्थ्य लाभ के लिए 2 लाख का चेक सहित 37 अन्य जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3 लाख 62 हजार और बरसात से कच्चे मकानों के आंशिक नुकसान के लिए 6 परिवारों को 60 हजार रुपए सहायता राशि दी गई है.

ये भी पढ़ें: छोटी काशी मंडी में शिवधाम के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह हलके (Sulh assembly constituency) की ग्राम पंचायत बारी के आरठ में 11 लाख से बने सामुदायिक भवन ( community building in Bari Panchayat ) का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को सुंदर भवन की बधाई देते हुए कहा कि सामुदायिक भवन बनने से यहां सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन करने में सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission in Himachal) के अंतर्गत पेयजल योजना बड़घवार,आरठ, चन्जेहड़, सिहौल, भवारना खास पर 394.96 लाख व्यय किए जा रहे हैं. इस योजन के तहत चार ओवर हेड टैंक का निर्माण हो चुका है, जबकि दो ट्यूबवेल लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लगभग 22 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र (Vipin Singh Parmar visit ) में किसानों को राहत देने और उन्हें समृद्ध करने के लिये मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना में किसानों को 5 करोड़ रुपए बाड़बंदी के लिए अनुदान के रूप में उप्लब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को बीज उपलब्ध करवाने पर इस वर्ष 22 लाख का अनुदान दिया गया है. कृषि उपकरणों जिनमें पावर बीडर और ट्रैक्टर इत्यादि पर 20 लाख का अनुदान दिया गया है. इसके अलावा 1 हजार से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित करने के लिये प्रशिक्षण दिया गया है.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि अब विकास भाषणों में नहीं धरातल पर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि जो हुआ है उसका प्रचार करें जो शेष है उसके लिए इंताजर करें. उसे प्राथमिकता के आधार करने के लिए बचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की सरकार है और जनता के लिए ही सरकार है और ग्रामीण विकास के लिये समर्पित सरकार है.

इस अवसर पर आरठ निवासी 10 वर्षीय मानवी ने कार्यक्रम के दौरान अपनी माता कामिनी और पिता गोवर्धन सिंह परिजनों के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से भेंट (Assembly Speaker on Sullah tour) की. मानवी के परिजनों ने बेटी के कॉकलियर इंप्लांट करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार का आभार प्रकट किया. इसी पंचायत के निवासी रमेश कुमार ने भी घुटने बदलने के लिए सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला, हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स में छूट

इस दौरान विपिन परमार ने कहा कि उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की तरह हिमकेयर योजना (Himcare Scheme in Himachal) प्रदेश सरकार ने आरंभ की. इस योजना में लाखों को लोगों को 5 लाख तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है. उन्होंने जरूरतमंद लोगों की सहायता ही ईश्वर की सच्ची सेवा है और इसी को ध्यान में रखकर लाइलाज बीमारी से ग्रसित बीमारी लोगों के 3000 हजार रुपए प्रति माह सहायता के लिए सहारा योजना की शुरुआत की गई है.

विपिन परमार ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सेवा में लाभ के मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद करने के अतिरिक्त लाखों लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को जुगेहड़ निवासी कुलदीप कुमार को स्वास्थ्य लाभ के लिए 2 लाख का चेक सहित 37 अन्य जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3 लाख 62 हजार और बरसात से कच्चे मकानों के आंशिक नुकसान के लिए 6 परिवारों को 60 हजार रुपए सहायता राशि दी गई है.

ये भी पढ़ें: छोटी काशी मंडी में शिवधाम के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.