ETV Bharat / city

कांगड़ा में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, डीसी ने की पुष्टि - कोरोना संक्रमितों की संख्या

जिला कांगड़ा में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसकी पुष्टि डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने की है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से लौटे तीन व्यक्ति की कोरोना वायरस की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई गई है.

three more corona positive case in kangra
जिला में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले, एक्टिव केस हुए 54
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:01 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है. शनिवार को जिला कांगड़ा में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसकी पुष्टि डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने की है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से लौटे तीन व्यक्ति की कोरोना वायरस की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई गई है. जिला के लम्बा गांव के बैजनाथ में 4 जून को दिल्ली से लौटा 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, बैजनाथ के महाकाल का रहने वाला 46 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली से ही 29 मई को लौटा है, साथ ही 32 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों को पहले ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था. इसके साथ ही जिला में पॉजिटिव मामलों की संख्या 105 जबकि एक्टिव मामले 54 हो गए हैं. साथ ही 50 लोग ठीक होकर घर जा चुके है. वहीं, जिला में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो गई है. कोरोना पॉजिटिव तीनों व्यक्तियों को बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें और फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कॉर्नर में ही तुरंत जांच करवाएं, ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 393 पहुंच गया है. अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 199 हो गई है. साथ ही 185 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः HPU ने गैर शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए खोला पोर्टल, आवेदन को रखी भारी भरकम फीस

धर्मशाला: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है. शनिवार को जिला कांगड़ा में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसकी पुष्टि डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने की है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से लौटे तीन व्यक्ति की कोरोना वायरस की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई गई है. जिला के लम्बा गांव के बैजनाथ में 4 जून को दिल्ली से लौटा 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, बैजनाथ के महाकाल का रहने वाला 46 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली से ही 29 मई को लौटा है, साथ ही 32 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों को पहले ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था. इसके साथ ही जिला में पॉजिटिव मामलों की संख्या 105 जबकि एक्टिव मामले 54 हो गए हैं. साथ ही 50 लोग ठीक होकर घर जा चुके है. वहीं, जिला में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो गई है. कोरोना पॉजिटिव तीनों व्यक्तियों को बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें और फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कॉर्नर में ही तुरंत जांच करवाएं, ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 393 पहुंच गया है. अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 199 हो गई है. साथ ही 185 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः HPU ने गैर शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए खोला पोर्टल, आवेदन को रखी भारी भरकम फीस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.