ETV Bharat / city

टांडा के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने होटल में की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस - dharamshala news

मेडिकल कॉलेज टांडा के 10-15 प्रशिक्षु डॉक्टरों ने रविवार देर रात लगभग 1 बजकर 15 मिनट पर एक निजी होटल में जाकर होटल मालिक के पोतों और एक कर्मी पर हमला कर दिया. इस संबंध में होटल मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

trainee doctors beat hotel owners
मेडिकल कॉलेज टांडा
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 1:28 PM IST

धर्मशाला: डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के 10-15 प्रशिक्षु डॉक्टरों ने रविवार देर रात लगभग 1 बजकर 15 मिनट पर एक निजी होटल में जाकर होटल मालिक के पोतों और एक कर्मी पर हमला कर दिया. इस संबंध में होटल मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

होटल मालिक पीडी सैनी ने कहा कि रविवार देर रात होटल में काफी संख्या में प्रशिक्षु डॉक्टर आए. उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि उस समय उनका छोटा पोता निखिल सैनी वहां था. प्रशिक्षु डॉक्टरों ने निखिल पर हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए निखिल ऊपर की मंजिल की ओर भाग गया. इस हमले की चपेट में एक होटल कर्मी भी आया है.

होटल के मालिक ने बताया कि उनके छोटे पोते ने अपने बड़े भाई को फोन कर हमले के बारे में बताया जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचा. पीडी सैनी ने बताया कि वह 87 साल का है और कोरोना की वजह से सरकार के आदेशानुसार होटल से कुछ ही दूरी पर अपने घर में था. उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित जानलेवा हमला था. उनके बड़े पोते शिवम सैनी ने बताया कि होटल में डॉक्टरों ने उनको भी पीटा और उनके पैर में फ्रैक्चर भी आ गया. मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.

डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि शिकायत के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कॉलेज प्राचार्य डॉ. भानू अवस्थी ने बताया कि होटल मालिक ने कॉलेज के किसी छात्र द्वारा अनुशासन भंग करना सहन नहीं किया जाएगा. कॉलेज प्रशासन इस बारे में सख्ती से कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी, शिक्षण संस्थानों को लेकर लिए जा सकते हैं अहम फैसले

धर्मशाला: डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के 10-15 प्रशिक्षु डॉक्टरों ने रविवार देर रात लगभग 1 बजकर 15 मिनट पर एक निजी होटल में जाकर होटल मालिक के पोतों और एक कर्मी पर हमला कर दिया. इस संबंध में होटल मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

होटल मालिक पीडी सैनी ने कहा कि रविवार देर रात होटल में काफी संख्या में प्रशिक्षु डॉक्टर आए. उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि उस समय उनका छोटा पोता निखिल सैनी वहां था. प्रशिक्षु डॉक्टरों ने निखिल पर हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए निखिल ऊपर की मंजिल की ओर भाग गया. इस हमले की चपेट में एक होटल कर्मी भी आया है.

होटल के मालिक ने बताया कि उनके छोटे पोते ने अपने बड़े भाई को फोन कर हमले के बारे में बताया जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचा. पीडी सैनी ने बताया कि वह 87 साल का है और कोरोना की वजह से सरकार के आदेशानुसार होटल से कुछ ही दूरी पर अपने घर में था. उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित जानलेवा हमला था. उनके बड़े पोते शिवम सैनी ने बताया कि होटल में डॉक्टरों ने उनको भी पीटा और उनके पैर में फ्रैक्चर भी आ गया. मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.

डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि शिकायत के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कॉलेज प्राचार्य डॉ. भानू अवस्थी ने बताया कि होटल मालिक ने कॉलेज के किसी छात्र द्वारा अनुशासन भंग करना सहन नहीं किया जाएगा. कॉलेज प्रशासन इस बारे में सख्ती से कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी, शिक्षण संस्थानों को लेकर लिए जा सकते हैं अहम फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.