कांगड़ा: स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश मंत्री डॉ. स्वरूप सिंह राणा और जिला कांगड़ा के अध्यक्ष रमेश भाऊ ने प्रदेश सरकार पर महंगाई को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह आपस में एक दूसरे के भ्रष्टाचार को उजागर करने में व्यस्त हैं. वहीं, प्रदेश की जनता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई से परेशान है.
डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल को लेकर राज्य सरकार को घेरा
प्रदेश मंत्री डॉ. स्वरूप सिंह राणा और जिला कांगड़ा के अध्यक्ष रमेश भाऊ ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल और सीमेंट के भाव आसमान छू रहे हैं. वहीं, प्रदेश में सारे देश की तुलना में 17% पानी होने के बावजूद भी नलों में पानी नहीं पहुंच रहा और बिजली से भी उपभोक्ता परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिला की 9 विधानसभा क्षेत्रों में इकाईयां गठित कर दी हैं और पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप उभर रही है.
ये भी पढ़ें: गाड़ियों के फर्जी पंजीकरण की हो CBI जांच, सरकारी खजाने को लगी है करोड़ों की चपत: मुकेश अग्निहोत्री