ETV Bharat / city

दिव्यांगों की मांगों को लेकर तकदीर सिंह धर्मशाला से शिमला के लिए शुरू करेंगे पथ यात्रा

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 6:26 PM IST

हिमाचल प्रदेश दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष तकदीर सिंह द्वारा 15 जुलाई को दिव्यांगों की मांगों को लेकर धर्मशाला के गांधी वाटिका से लेकर शिमला तक पैदल पथ यात्रा निकाली जाएगी और सरकार से मांग की जाएगी कि दिव्यांगों की मांगों को शीघ्रता के साथ पूरा किया जाए. धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तकदीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में दिव्यांग भवनों का निर्माण किया जाए. सभी विभागों में रोजगार के लिए उनका आरक्षण हो. तकदीर सिंह ने कहा कि सरकार बताए कि उनका आगे का भविष्य अब क्या है. उन्होंने कहा कि इस पथ यात्रा के द्वारा शिमला पहुंचकर वे राज्यपाल व हाईकोर्ट के चीफ जज से मिलकर भी दिव्यांगों के लिए न्याय की मांग करेंगे.

State President of Himachal Pradesh Divyang Sangh
तकदीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश दिव्यांग संघ

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष तकदीर सिंह द्वारा 15 जुलाई को दिव्यांगों की मांगों को लेकर धर्मशाला के गांधी वाटिका से लेकर शिमला तक पैदल पथ यात्रा निकाली जाएगी और सरकार से मांग की जाएगी कि दिव्यांगों की मांगों को शीघ्रता के साथ पूरा किया जाए. धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तकदीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में दिव्यांग भवनों का निर्माण किया जाए. सभी विभागों में रोजगार के लिए उनका आरक्षण हो. दिव्यांगों को सम्मानजनक 5,000 हजार रुपये पेंशन का प्रावधान किया जाए. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को रोजगार के लिए पार्किंग कैंटीन में भागीदारी हो. साथ ही उन्होंने मांग की है कि सभी पंचायतों के प्रधानों द्वारा गरीब लोगों का जो शोषण किया जा रहा है उसे बंद किया जाए और ऐसे प्रधानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाए.

तकदीर सिंह ने कहा कि सरकार बताए कि उनका आगे का भविष्य अब क्या है. उन्होंने कहा कि इस पथ यात्रा के द्वारा शिमला पहुंचकर वे राज्यपाल व हाईकोर्ट के चीफ जज से मिलकर भी दिव्यांगों के लिए न्याय की मांग करेंगे. पथ यात्रा के लिए उन्होंने कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल से भी अनुमति मांगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा परंतु अभी तक दिव्यांगों की मांगों को सरकार के द्वारा अनदेखा ही किया गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि दिव्यांगों को की मांगों को जल्द पूरा किया जाए.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष तकदीर सिंह द्वारा 15 जुलाई को दिव्यांगों की मांगों को लेकर धर्मशाला के गांधी वाटिका से लेकर शिमला तक पैदल पथ यात्रा निकाली जाएगी और सरकार से मांग की जाएगी कि दिव्यांगों की मांगों को शीघ्रता के साथ पूरा किया जाए. धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तकदीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में दिव्यांग भवनों का निर्माण किया जाए. सभी विभागों में रोजगार के लिए उनका आरक्षण हो. दिव्यांगों को सम्मानजनक 5,000 हजार रुपये पेंशन का प्रावधान किया जाए. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को रोजगार के लिए पार्किंग कैंटीन में भागीदारी हो. साथ ही उन्होंने मांग की है कि सभी पंचायतों के प्रधानों द्वारा गरीब लोगों का जो शोषण किया जा रहा है उसे बंद किया जाए और ऐसे प्रधानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाए.

तकदीर सिंह ने कहा कि सरकार बताए कि उनका आगे का भविष्य अब क्या है. उन्होंने कहा कि इस पथ यात्रा के द्वारा शिमला पहुंचकर वे राज्यपाल व हाईकोर्ट के चीफ जज से मिलकर भी दिव्यांगों के लिए न्याय की मांग करेंगे. पथ यात्रा के लिए उन्होंने कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल से भी अनुमति मांगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा परंतु अभी तक दिव्यांगों की मांगों को सरकार के द्वारा अनदेखा ही किया गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि दिव्यांगों को की मांगों को जल्द पूरा किया जाए.

ये भी पढे़ं- शिमला के मशोबरा में लैंडस्लाइड: कई भवनों को खतरा, 30 परिवार बेघर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.