ETV Bharat / city

SP KANGRA SONG: पहाड़ी बोली में गाना गाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे एसपी कांगड़ा - कांगड़ा में कोरोना के मामले

एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने होम आइसोलेशन में रहते हुए भी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पहाड़ी बोली में गाना (SP KANGRA SONG) गाकर शेयर किया है. गाने के माध्यम से उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और गर्म पानी पीने का (SP Kangra appeal follow Corona rules) आग्रह किया है.

SP Kangra sung the song
एसपी कांगड़ा ने गाया गाना
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 7:29 PM IST

कांगड़ा: एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा की 14 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद एसपी खुशहाल शर्मा ने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया था. हालांकि, एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा की तबीयत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने होम आइसोलेशन के दौरान भी एक गीत के माध्यम से लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है.

एसपी खुशहाल शर्मा ने (SP KANGRA SONG) सोशल मीडिया पर गाने को शेयर किया है. गाना पहाड़ी बोली में है जिसके बोल हैं, 'आया हो.. आया लोको कोरोना हो.. बुरा ही हुंदा जलया कोरोना हो'. इस गाने के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की (SP Kangra appeal follow Corona rules) है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहन कर ही निकलें. इसके अलावा गाने के जरिए उन्होंने कोरोना के इस दौर में सभी को गर्म पानी पीने की सलाह दी है.

एसपी कांगड़ा ने गाना गाकर कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के (corona cases in kangra) आंकड़ों के अनुसार मंगलवार शाम तक जिला कांगड़ा में 348 नए मामले कोरोना के सामने आए थे. इसी के साथ जिले में अभी तक 55916 कन्फर्म केस हैं. इनमें से 2062 एक्टिव केस हैं और 52663 लोग रिकवर कर चुके हैं और 1186 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :राजधानी शिमला में फैल रहा कोरोना, संक्रमितों की मदद के लिए सब डिवीजन स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम

कांगड़ा: एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा की 14 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद एसपी खुशहाल शर्मा ने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया था. हालांकि, एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा की तबीयत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने होम आइसोलेशन के दौरान भी एक गीत के माध्यम से लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है.

एसपी खुशहाल शर्मा ने (SP KANGRA SONG) सोशल मीडिया पर गाने को शेयर किया है. गाना पहाड़ी बोली में है जिसके बोल हैं, 'आया हो.. आया लोको कोरोना हो.. बुरा ही हुंदा जलया कोरोना हो'. इस गाने के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की (SP Kangra appeal follow Corona rules) है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहन कर ही निकलें. इसके अलावा गाने के जरिए उन्होंने कोरोना के इस दौर में सभी को गर्म पानी पीने की सलाह दी है.

एसपी कांगड़ा ने गाना गाकर कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के (corona cases in kangra) आंकड़ों के अनुसार मंगलवार शाम तक जिला कांगड़ा में 348 नए मामले कोरोना के सामने आए थे. इसी के साथ जिले में अभी तक 55916 कन्फर्म केस हैं. इनमें से 2062 एक्टिव केस हैं और 52663 लोग रिकवर कर चुके हैं और 1186 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :राजधानी शिमला में फैल रहा कोरोना, संक्रमितों की मदद के लिए सब डिवीजन स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.