ETV Bharat / city

धर्मशाला में स्मार्ट रोड का कार्य शुरू, फुटपाथ को भी होगा निर्माण - kangra road construction news

जिला मुख्यालय धर्मशाला स्मार्ट सिटी के तहत में गुरुवार को स्मार्ट रोड का कार्य शुरू हो गया है. नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि 18 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से कोतवाली बाजार तक स्मार्ट रोड बनाया जाएगा. साथ ही सब-वे का भी प्रावधान किया गया है.

Smart City Dharamshala News
Smart City Dharamshala News
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:46 PM IST

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में लोगों को जल्द ही स्मार्ट सिटी की सुविधाओं का लाभ मिलने जा रहा है और लोगों को जल्द ही धरातल पर स्मार्ट सिटी के कार्य भी नजर आने शुरू हो जाएंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड का कार्य शुरू हो गया है.

स्मार्ट रोड़ का निर्माण स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से कोतवाली बाजार तक किया जाना है. इसके लिए जो टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है. उसमें स्मार्ट रोड़ को 15 माह के भीतर पूरा करने का टारगेट फिक्स किया गया है. लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाना है.

वीडियो.

यही नहीं स्मार्ट रोड के साथ फुटपाथ भी बनेगा. जहां लोगों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था रहेगी. इसके अतिरिक्त शहर में सब-वे और वन-वे का भी प्रावधान किया गया है.

नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि स्मार्ट सिटी में स्मार्ट रोड का कार्य शुरू हो गया है. 18 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से कोतवाली बाजार तक स्मार्ट रोड बनाया जाएगा. धर्मशाला अस्पताल के पास ट्रैफिक ज्यादा है. वहां पर सब-वे का भी प्रावधान किया गया है. कचैहरी अड्डा से नीचे सेंटर प्वाइंट के पीछे वन-वे का प्रावधान रखा गया है.

मेयर ने कहा कि स्मार्ट रोड किनारे फुटपाथ बनेंगे. जहां लोगों को बैठने के लिए फर्नीचर भी लगाया जाएगा और साथ ही बिजली की तारों को भी इसी प्रोजेक्ट के तहत अंडरग्राउंड करने की प्रपोजल है. मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि इसी के साथ धर्मशाला में छोटे-छोटे बस शेल्टर भी बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जंग के बाद 'आयरन लेडी' के सामने गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, इंदिरा के सामने टूटा था भुट्टो

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में लोगों को जल्द ही स्मार्ट सिटी की सुविधाओं का लाभ मिलने जा रहा है और लोगों को जल्द ही धरातल पर स्मार्ट सिटी के कार्य भी नजर आने शुरू हो जाएंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड का कार्य शुरू हो गया है.

स्मार्ट रोड़ का निर्माण स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से कोतवाली बाजार तक किया जाना है. इसके लिए जो टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है. उसमें स्मार्ट रोड़ को 15 माह के भीतर पूरा करने का टारगेट फिक्स किया गया है. लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाना है.

वीडियो.

यही नहीं स्मार्ट रोड के साथ फुटपाथ भी बनेगा. जहां लोगों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था रहेगी. इसके अतिरिक्त शहर में सब-वे और वन-वे का भी प्रावधान किया गया है.

नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि स्मार्ट सिटी में स्मार्ट रोड का कार्य शुरू हो गया है. 18 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से कोतवाली बाजार तक स्मार्ट रोड बनाया जाएगा. धर्मशाला अस्पताल के पास ट्रैफिक ज्यादा है. वहां पर सब-वे का भी प्रावधान किया गया है. कचैहरी अड्डा से नीचे सेंटर प्वाइंट के पीछे वन-वे का प्रावधान रखा गया है.

मेयर ने कहा कि स्मार्ट रोड किनारे फुटपाथ बनेंगे. जहां लोगों को बैठने के लिए फर्नीचर भी लगाया जाएगा और साथ ही बिजली की तारों को भी इसी प्रोजेक्ट के तहत अंडरग्राउंड करने की प्रपोजल है. मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि इसी के साथ धर्मशाला में छोटे-छोटे बस शेल्टर भी बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जंग के बाद 'आयरन लेडी' के सामने गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, इंदिरा के सामने टूटा था भुट्टो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.