धर्मशाला: जिला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल से घायल भेड़पालक का रेस्क्यू कर लिया गया है. शिमला से आए चौपर ने घायल भेड़पालक को बड़ा भंगाल से रेस्क्यू कर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचाया, जहां से उसे टांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार घायल भेड़पालक के रेस्क्यू के लिए बुधवार को भी प्रयास किए गए थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो पाया था.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि चार दिन पहले सूचना मिली थी कि चतरु राम नाम का व्यक्ति घायल हो गया था, जो बड़ा भंगाल से 25 किलोमीटर दूर था. उन्होंने बताया कि चतरु राम को लेने के लिए छह लोगों की टीम भेजी गई थी.
बता दें कि जिला चंबा के होली-बड़ा भंगाल पैदल मार्ग से 60 वर्षीय चतरू राम बड़ा भंगाल गांव की ओर जा रहा था, तभी अचानक रास्ते में भूस्खलन की चपेट में आने से वह घायल हो गया था. घायल व्यक्ति की सूचना सेटेलाइट फोन के माध्यम से प्रशासन को चार दिन पहले मिली थी. घायल व्यक्ति बड़ा भंगाल से 25 किलोमीटर दूर था, जिससे छह लोगों की टीम भेजी गई थी, जो कि घायल को बड़ा भंगाल लेकर गई थी.