ETV Bharat / city

थप्पड़ कांड: पूर्व विधायक के समर्थन में उतरी कांग्रेस, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - पूर्व विधायक जगजीवन पाल

सुलह विधानसभा में पूर्व सीपीएस एवं पूर्व विधायक को थप्पड़ जड़ने वाले कांड ने अब राजनीतिक हवा ले ली है. सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा और सभी कांग्रेसी नेता सुलह विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और पूर्व विधायक जगजीवन पाल का हौसला बढ़ाया.

public meeting of congress in Sulah assembly of kangra
फोटो.
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:57 PM IST

कांगड़ा/धर्मशाला: सुलह विधानसभा में पूर्व सीपीएस एवं पूर्व विधायक को थप्पड़ जड़ने वाले कांड ने अब राजनीतिक हवा ले ली है. थप्पड़ कांड के बाद सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा और सभी कांग्रेसी नेता सुलह विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और पूर्व विधायक जगजीवन पाल का हौसला बढ़ाया.

सुलह विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा सरकार पर अपनी भड़ास निकाली और यहां तक कह दिया कि भाजपा की सरकार माफिया चला रहा है. चाहे वह खनन माफिया हो या भू माफिया हो या फिर ट्रांसफर माफिया.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो जगजीवन पाल के साथ गुंडागर्दी हुई है वो गलत है और इस तरह की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो सरकार बदलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

वीडियो.

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जो हुआ है वो गलत हुआ है और इस पर कार्रवाई बनती है और अगर यह बात सरकार नहीं मानती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किए जाएंगे. वहीं, सुलह विधानसभा में जनसभा के बाद आक्रोश रैली निकाली गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

कांग्रेस द्वारा पुलिस थाने का घेराव किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही थाना प्रभारी ने बचाव करते हुए पूर्व विधायक जनजीवन पाल को समझाया. जिसके बाद थाने का घेराव नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन शुरू करने में प्रशासन को लेनी पड़ी थी देवता की अनुमति, PM ने की स्वास्थ्य विभाग की सराहना

कांगड़ा/धर्मशाला: सुलह विधानसभा में पूर्व सीपीएस एवं पूर्व विधायक को थप्पड़ जड़ने वाले कांड ने अब राजनीतिक हवा ले ली है. थप्पड़ कांड के बाद सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा और सभी कांग्रेसी नेता सुलह विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और पूर्व विधायक जगजीवन पाल का हौसला बढ़ाया.

सुलह विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा सरकार पर अपनी भड़ास निकाली और यहां तक कह दिया कि भाजपा की सरकार माफिया चला रहा है. चाहे वह खनन माफिया हो या भू माफिया हो या फिर ट्रांसफर माफिया.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो जगजीवन पाल के साथ गुंडागर्दी हुई है वो गलत है और इस तरह की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो सरकार बदलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

वीडियो.

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जो हुआ है वो गलत हुआ है और इस पर कार्रवाई बनती है और अगर यह बात सरकार नहीं मानती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किए जाएंगे. वहीं, सुलह विधानसभा में जनसभा के बाद आक्रोश रैली निकाली गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

कांग्रेस द्वारा पुलिस थाने का घेराव किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही थाना प्रभारी ने बचाव करते हुए पूर्व विधायक जनजीवन पाल को समझाया. जिसके बाद थाने का घेराव नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन शुरू करने में प्रशासन को लेनी पड़ी थी देवता की अनुमति, PM ने की स्वास्थ्य विभाग की सराहना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.