ETV Bharat / city

ABVP ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सीएम को बताया हेलीकॉप्टर वाला मुख्यमंत्री

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर खुद हेलीकॉप्टर में सफर करते हैं, जबकि क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है.

press conference organized by abvp workers in dharamshala
धर्मशाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 3:40 PM IST

धर्मशाला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर खुद हेलीकॉप्टर में सफर करते हैं, जबकि क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है.

एबीवीपी जिला संयोजक अभि राणा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली चुनाव में व्यस्त और मस्त हैं. शायद सीएम जयराम ठाकुर भूल गए हैं कि वो दिल्ली के नहीं, बल्कि हिमाचल के सीएम हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की ढीली शिक्षा व्यवस्था सहित सीयू निर्माण और सड़कों की खस्ताहालत के विरोध में एबीवीपी 7 फरवरी से आंदोलन शुरू करने जा रही है, ताकि सरकार को प्रदेश की स्थिति से अवगत करवाया जा सके.

वीडियो

अभि राणा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 8 फरवरी को सभी कॉलेजों में धरना प्रदर्शन करेंगे, 9 फरवरी को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी. इसके बाद जिलाधीशों के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में दिखेगा NASA का अंतरिक्ष स्टेशन, पानी के सूक्ष्म कणों पर करेगा रिसर्च

धर्मशाला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर खुद हेलीकॉप्टर में सफर करते हैं, जबकि क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है.

एबीवीपी जिला संयोजक अभि राणा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली चुनाव में व्यस्त और मस्त हैं. शायद सीएम जयराम ठाकुर भूल गए हैं कि वो दिल्ली के नहीं, बल्कि हिमाचल के सीएम हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की ढीली शिक्षा व्यवस्था सहित सीयू निर्माण और सड़कों की खस्ताहालत के विरोध में एबीवीपी 7 फरवरी से आंदोलन शुरू करने जा रही है, ताकि सरकार को प्रदेश की स्थिति से अवगत करवाया जा सके.

वीडियो

अभि राणा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 8 फरवरी को सभी कॉलेजों में धरना प्रदर्शन करेंगे, 9 फरवरी को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी. इसके बाद जिलाधीशों के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में दिखेगा NASA का अंतरिक्ष स्टेशन, पानी के सूक्ष्म कणों पर करेगा रिसर्च

Intro:धर्मशाला- एबीवीपी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश में स्थिति यह है कि खुद सीएम उडऩखटोले में उड़ रहे हैं, जबकि सड़कें बदहाली का शिकार हैं, जिनकी वजह से आम जनता परेशान हो रही है। अपने प्रदेश को भूलकर सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली चुनाव में व्यस्त और मस्त हैं, शायद सीएम जयराम ठाकुर भूल गए हैं कि वो दिल्ली के नहीं, बल्कि हिमाचल के सीएम हैं। यह आरोप एबीवीपी जिला संयोजक अभि राणा ने प्रेसवार्ता में लगाए।





Body:प्रदेश की सड़कें खस्ताहालत हैं, जबकि सीएम खुद हैलीकॉप्टर में घूम रहे हैं। हिमाचल में आम जनता समस्याओं से जूझ रही है, जबकि प्रदेश सरकार पूरी तरह से दिल्ली चुनाव में व्यस्त और मस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश की चिंता नहीं है, बल्कि सरकार दिल्ली चुनाव में मशगूल होकर रह गई है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की ढीली शिक्षा व्यवस्था सहित सीयू निर्माण और सड़कों की खस्ताहालत के विरोध में एबीवीपी 7 फरवरी से आंदोलन शुरू करने जा रही है, ताकि सरकार को प्रदेश की स्थिति से अवगत करवाया जा सके।





Conclusion:वही एबीवीपी के जिला संयोजक अभि राणा ने कहा कि प्रदेश के सीएम हैलीकॉप्टर में यहां-वहां घूमते हुए दिल्ली के चुनावों में व्यस्त हैं। जबकि प्रदेश हित के मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था ढीली है, इसके अतिरिक्त सेंट्रल यूनिवर्सिटी निर्माण, सड़कों की हालत खस्ता है, कृषि विवि और इक्डोल की बढ़ाई गई फीसों पर एबीवीपी आंदोलन करेगी। 7 फरवरी से आंदोलन शुरू करते हुए कालेज प्रिंसिपल के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। 8 फरवरी को सभी कालेजों में धरना प्रदर्शन होगा, 9 फरवरी को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल एबीवीपी द्वारा की जाएगी। इसके बाद जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर एबीवीपी के माध्यम से जिलाधीशों के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेेजे जाएंगे।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.