ETV Bharat / city

ज्वाला जी में आश्विन नवरात्र मेलों की तैयारियां शुरू, 17 से 25 अक्तूबर तक होंगे मेले - ज्वाला जी मंदिर न्यूज

ज्वाला जी में आश्विन नवरात्र मेले 17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर ने दी. एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा की प्रशासन की ओर से कोरोना मानकों को ध्यान में रखते हुए हर संभव व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

Preparations start for Ashwin Navratra fair in Jwalamukhi
फोटो
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 3:49 PM IST

ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वाला जी में आश्विन नवरात्र मेले 17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएंगे. इसकी जानकारी सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर ने दी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक ज्वालामुखी रमेश धवाला की उपस्थिति में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित मंदिर न्यास की बैठक की गई है. बैठक के दौरान विधायक रमेश धवाला ने कहा कि ज्वालामुखी विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होने के कारण यहां नवरात्र मेलों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इन मेलों का आयोजन सरकार की ओर से निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.

इन बातों का श्रधालु रखें विशेष ध्यान-

बैठक का संचालन करते हुए एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा की प्रशासन की ओर से कोरना मानकों को ध्यान में रखते हुए हर संभव व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी विभाग एवं आने वाले श्रद्धालु शारीरिक दूरी, मास्क, सफाई एवं सवच्छता का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

उन्होंने जल शक्त विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अभी तक के निर्देशों अनुसार बाजार में बिकने वाले खुले में रखे खाद्य पदार्थों एवं हर प्रकार के लंगर पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अतिरिक्त इस दौरान क्षेत्र में शस्त्र एवं विस्फोटक प्रदार्थों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, जल शक्ति, परिवहन, विद्युत, इत्यादि सम्बन्धित विभाग पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहें. उन्होंने कहा कि मंदिर रोड़ पर ढोल-नगाड़े और भिक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा. धनबीर ठाकुर ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

उन्होंने स्थानीय व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह नवरात्रों के दौरान स्थानीय प्रशासन, मंदिर समितियों व धार्मिक स्थलों के स्वयंसेवी श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें.

उन्होंने श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सचेत करते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही किसी भी प्रकार की कठिनाई के समय स्थानीय प्रशासन को सूचित करें.

इस अवसर पर डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज, तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी जगदीश चंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल के सदस्य, मंदिर प्रशासन, मंदिर न्यास सदस्य व विभिन्न धर्मशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वाला जी में आश्विन नवरात्र मेले 17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएंगे. इसकी जानकारी सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर ने दी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक ज्वालामुखी रमेश धवाला की उपस्थिति में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित मंदिर न्यास की बैठक की गई है. बैठक के दौरान विधायक रमेश धवाला ने कहा कि ज्वालामुखी विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होने के कारण यहां नवरात्र मेलों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इन मेलों का आयोजन सरकार की ओर से निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.

इन बातों का श्रधालु रखें विशेष ध्यान-

बैठक का संचालन करते हुए एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा की प्रशासन की ओर से कोरना मानकों को ध्यान में रखते हुए हर संभव व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी विभाग एवं आने वाले श्रद्धालु शारीरिक दूरी, मास्क, सफाई एवं सवच्छता का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

उन्होंने जल शक्त विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अभी तक के निर्देशों अनुसार बाजार में बिकने वाले खुले में रखे खाद्य पदार्थों एवं हर प्रकार के लंगर पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अतिरिक्त इस दौरान क्षेत्र में शस्त्र एवं विस्फोटक प्रदार्थों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, जल शक्ति, परिवहन, विद्युत, इत्यादि सम्बन्धित विभाग पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहें. उन्होंने कहा कि मंदिर रोड़ पर ढोल-नगाड़े और भिक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा. धनबीर ठाकुर ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

उन्होंने स्थानीय व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह नवरात्रों के दौरान स्थानीय प्रशासन, मंदिर समितियों व धार्मिक स्थलों के स्वयंसेवी श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें.

उन्होंने श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सचेत करते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही किसी भी प्रकार की कठिनाई के समय स्थानीय प्रशासन को सूचित करें.

इस अवसर पर डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज, तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी जगदीश चंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल के सदस्य, मंदिर प्रशासन, मंदिर न्यास सदस्य व विभिन्न धर्मशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.