धर्मशाला: 9 दिसंबर से धर्मशाला के तपोवन विधानसभा परिसर में शीतकालीन सत्र का आयोजन होने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी कड़ी स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया ने विधानसभा भवन जाकर तैयारियों की समीक्षा की.
बता दें कि शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं, जिसमें विधानसभा के दौरान लगभग 750 पुलिस जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. इसके अलावा एचआरटीसी ने भी जोरावर सिंह स्टेडियम से विधानसभा तपोवन के परिसर को जाने वाले लोगों के लिए एचआरटीसी ने खास व्यवस्था की है.
शीतकालीन सत्र की बात की जाए तो ये सत्र काफी गर्माहट भरा हो सकता है, क्योंकि विपक्ष एक बार फिर से सत्ता पक्ष को घेरने के इरादे से उतरेगा. विपक्ष इन्वेस्टर मीट सरकार के 2 साल के कार्यकाल, प्रदेश में कानून व्यवस्था, स्कूलों में बांटी गई वर्दियों को लेकर सरकार को घेर सकता है. इसी बीच भाडपा नेता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में उतर कर विपक्ष के सवालों का जबाब देगा.