ETV Bharat / city

सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों की परेशानी हुई खत्म, डाक विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था - हिमाचल न्यूज

कोरोना संकट के बीच जिला के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. डाक विभाग ने घर-घर जाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को पेंशन मुहैया करवाने का कार्य शुरू कर दिया है.

pension at door step in Dharamshala
डाक विभाग धर्मशाला
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:06 AM IST

धर्मशाला: पूरा देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन इस सबके बीच जिला के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. डाक विभाग ने घर-घर जाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को पेंशन मुहैया करवाने का कार्य शुरू कर दिया है.

प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-2020 से जून-2020) 21.48 करोड़ रुपये की राशि 58493 लाभार्थियों के मुख्य डाकघर धर्मशाला व पालमपुर के बचत खातों में जमा करवा दी है. धर्मशाला डाक मंडल के अंतर्गत शुक्रवार से कल्याण पेंशन का भुगतान लाभार्थियों को घर-घर सुनिश्चित करवाना शुरू कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अति आवश्यक है. इसी के चलते डाक विभाग ने कल्याण पेंशन का घर-घर जाकर भुगतान करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, धर्मशाला मंडल के डाकघर अधीक्षक सोमदत्त राणा ने कहा कि कोरोना की वजह से लोग घरों में हैं. ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में आने वाले कई लोगों के पास पैसे नहीं हैं.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश सरकार ने डाकघर विभाग को 21.48 करोड़ रुपये की राशि दी है, जिसे विभाग ने 58493 खातों में जमा करवाया है. कोरोना महामारी के दौरान लोगों को डाक घरों में सोशल डिस्टेंसिंग रखना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में डाक विभाग ने कल्याण पेंशन धारकों को घर-घर जाकर पेंशन देने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

धर्मशाला: पूरा देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन इस सबके बीच जिला के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. डाक विभाग ने घर-घर जाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को पेंशन मुहैया करवाने का कार्य शुरू कर दिया है.

प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-2020 से जून-2020) 21.48 करोड़ रुपये की राशि 58493 लाभार्थियों के मुख्य डाकघर धर्मशाला व पालमपुर के बचत खातों में जमा करवा दी है. धर्मशाला डाक मंडल के अंतर्गत शुक्रवार से कल्याण पेंशन का भुगतान लाभार्थियों को घर-घर सुनिश्चित करवाना शुरू कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अति आवश्यक है. इसी के चलते डाक विभाग ने कल्याण पेंशन का घर-घर जाकर भुगतान करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, धर्मशाला मंडल के डाकघर अधीक्षक सोमदत्त राणा ने कहा कि कोरोना की वजह से लोग घरों में हैं. ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में आने वाले कई लोगों के पास पैसे नहीं हैं.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश सरकार ने डाकघर विभाग को 21.48 करोड़ रुपये की राशि दी है, जिसे विभाग ने 58493 खातों में जमा करवाया है. कोरोना महामारी के दौरान लोगों को डाक घरों में सोशल डिस्टेंसिंग रखना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में डाक विभाग ने कल्याण पेंशन धारकों को घर-घर जाकर पेंशन देने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.