धर्मशाला: बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए जहां पर्यटक प्रदेश की हसीन वादियों की तरफ रुख कर रहे हैं तो वहीं, देवी देवताओं के दरबार में भी श्रद्धालु शीश नवाने पहुंच रहे हैं. चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में आजकल बाहरी राज्यों में छुट्टियां होने के कारण पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है.
पिछले कल बठिंडा से राजेश ग्रोवर अपने रिश्तेदारों को लेकर चामुंडा देवी के दर पर शीश नवाने आए हुए थे. वहीं मुख्य आरक्षी विरेंद्र कुमार ट्रैफिक प्रभारी चामुंडा व एसआई प्रमोद कुमार ने गाड़ी के आगे ब्रिगेडियर का स्टार लगा देख उसे पूछताछ के लिए रोका.
जब राजेश कुमार से इस बाबत पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह गाड़ी किसी ब्रिगेडियर की है. मुख्य आरक्षी ने गाड़ी में ब्रिगेडियर की उपस्थिति न होने पर गाड़ी के आगे लगाया गया स्टार उतरवाकर उसका चालान काट दिया. राजेश कुमार को आगे से ऐसा न करने के लिए हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़े: इस दिन ने शुरू होगी टेट परीक्षा, अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ले सकते है प्रवेश पत्र